Aug 27, 2024
Avni Bagrolaहरतालिका तीज 2024 के लिए खास अंबानी खानदान की बेटी और बहुओं का लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज कलेक्शन आपके लिए एकदम ही बेस्ट है।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी का ये बांधनी साड़ी के साथ स्टाइल किया हल्की फ्रिल वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज खूब ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
डीप यू में स्कूप नेक के ब्लाउज भी इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं।
Credit: Instagram
ज़री साटन के ब्लाउज पर आप स्टाइलिश लुक के लिए नीता जी जैसे वी नेक का पैटर्न ड़लवा सकते हैं।
Credit: Instagram
लंबी स्लीव्स वाला बनारसी ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा गजब लुक देता है।
Credit: Instagram
हल्के कर्व वाला ये हार्ट शेप के गले वाला ब्लाउज भी काफी कमाल का लुक देता है। छोटी स्लीव्स के साथ राधिका मर्चेंट ने इसे अपनी शादी मे पहना था।
Credit: Instagram
छोटी स्लीव्स वाला ये सीक्वेन का चोकोर नेक का ब्लाउज भी काफी सुपरहिट हुआ था।
Credit: Instagram
इन दिनों ऐसे शानदार स्टाइलिश स्क्वेयर नेक के ब्लाउज की भी खूब डिमांड है। हरतालिका तीज पर आपको भी ये वाला लुक ट्राई करना चाहिए।
Credit: Instagram
कातिल लुक वाला श्लोका मेहता का ये पर्ल बो बैकलेस ब्लाउज भी खूब ज्यादा ही ट्रेंड में है। लाल साड़ी संग तीज पर कंट्रास्ट ब्लाउज पहना जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स