शादियों में चमकेंगी दुल्हन से ज्यादा, बस BF के मन की रानी बनने के लिए ट्राई करें ये ब्लाउज

Nov 11, 2024

Avni Bagrola

झालर ब्लाउज

टर्टल नेक का हैवी पर्ल वर्क का ये झालर स्टाइल का ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा शानदार लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पर्ल वर्क के ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में ये ब्रालेट हॉल्टर नेक स्टाइल का ब्लाउज मस्ट ट्राई है।

Credit: Instagram

पौंचू ब्लाउज

पर्ल का टर्टल नेक स्टाइल वाला ही ये वाला पौंचू ब्लाउज भी लुक में शानदार है।

Credit: Instagram

बो पर्ल ब्लाउज

हॉल्टर नेक स्टाइल का ये बो पर्ल बैक वाला ब्लाउज तो वेडिंग सीज़न का परफेक्ट पीस है।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

बहुत ही ज्यादा खूबसूरत सफेद पर्ल्स वाला ये स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज और इसकी पफी स्लीव्स कमाल का लुक दे रही हैं।

Credit: Instagram

स्कूप नेक ब्लाउज

ट्रेल जैकेट के साथ वाला ये टैसल पर्ल वाला स्कूप नेक ब्लाउज भी शानदार लग रहा है।

Credit: Instagram

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक स्टाइल का ये ब्लाउज भी बेहद प्यारा लुक दे रहा है। ऐसा ब्लाउज आप कंट्रास्ट साड़ी संग भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज भी ट्रेंड में है, गर्ल्स शादी सीज़न में ये जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक चोली

बहुत ही ज्यादा हसीन लुक वाला ये ब्लाउज भी साड़ी या लहंगे के साथ गजब लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपिका की अलमारी की वो 9 साड़ी, जो शादी सीजन में लगेगी एकदम बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें