पहले करवा चौथ पर खूब सजेंगी ऐसी Gajra Hairstyles, फूलों की महक से खिलेगा पति का दिल

Oct 8, 2024

Avni Bagrola

गजरा हेयर स्टाइल

करवा चौथ पर साड़ी या लहंगे के साथ बढ़िया सी ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल बनानी है, तो आपके लिए ये वाला गजरा बन हेयर स्टाइल कमाल का रहेगा।

Credit: Instagram

हैंगिंग गजरा

गजरा से ट्रेडिशनल और प्यारी हेयरस्टाइल बनानी है, तो ऐसी हैंगिंग वाली स्टाइल भी अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

फूल गजरा बन

हाल्फ फूल और सफेद गजरे वाला ये बन भी आपकी साड़ी संग खूब जमेगा।

Credit: Instagram

रोल्ड गजरा

लंबी चोटी के साथ वाला ऐसा रोल्ड पैटर्न में गजरा खूब सुंदर लगता है। आप इसको पोनीटेल के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

क्लचर हेयरस्टाइल

गजरा के साथ ऐसी हैंगिंग क्लचर स्टाइल का हेयर स्टाइल भी अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

हाल्फ गजरा

हाल्फ गजरा वाला ये हेयर स्टाइल भी खुले बालों के साथ साड़ी या लहंगे पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

स्पेस बन

हाल्फ स्पेस बन के साथ वाला ये गजरा प्लेसमेंट भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

झुला हेयर स्टाइल

झुला पैटर्न का ये गजरा हेयर स्टाइल भी एकदम ट्रेडिशनल है।

Credit: Instagram

झालर हेयर स्टाइल

खिले खिले लुक के लिए ये झालर गजरा वाला हेयर स्टाइल भी शानदार है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डांडिया नाइट पर सबकी नजर होगी आप पर, पहनें ऐसे ट्रेंडी झुमके, मिलेगी खूब तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें