Srishti
Dec 30, 2024
इन दिनों हॉल्टर नेक ब्लाउज का फैशन चला है। इस तरह के ब्लाउज लहंगे ही नहीं साड़ी के साथ भी कमाल लगते हैं। आपको बस इन्हें परफेक्ट साइज में सिलवाना है।
Credit: instagram
आपकी साड़ी एकदम सिंपल भी हो न तो ऐसे गोल्डन रफ्लड ब्लाउज आपको एकदम सोने की गुड़िया जैसे दिखाते हैं।
Credit: instagram
गोल्डन साड़ी पर हैवी जूलरी डिजाइन वाले ब्लाउज का ट्रेंड आ गया है। इस तरह के ब्लाउज पर नेक डिजाइन कुछ भी हो लेकिन लुक तो महारानी जैसा मिलता है। इनपर खूब सारी कढ़ाई और मोतियां लगी होती हैं।
Credit: instagram
साड़ी के साथ ऐसे गोल्डन कलर के स्टाइलिश ब्लाउज हों तो हर कोई बस आपको ही देखने वाला है। यकीन मानिए ये डिजाइन आपके रूप में चार चांद लगा देगा।
Credit: instagram
गोल्डन राउंड नेक वाला ब्लाउज तो एवरग्रीन है। इस ब्लाउज के डिजाइन को तो किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है और ये एलिगेंट ही लगती हैं।
Credit: instagram
डीप नेक के साथ स्वीटहार्ट डिजाइन में अगर गोल्डन ब्लाउज सिलवाया जाए तो ये ब्राइडल लहंगे तक की जान बन सकता है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी पर तो कहर ढाते हैं।
Credit: instagram
प्लंजिंग नेक में गोल्डन ब्लाउज बनवाया जा सकता है। ये अगर शिमरी फैब्रिक में हो तो हल्के रंग की साड़ी के साथ भी चल जाएगा।
Credit: instagram
बॉलीवुड की हसीनाओं को ऐसे क्रिस क्रॉस ब्लाउज खूब भाते हैं। आप भी साड़ी या लहंगे के साथ इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
Credit: instagram
मिसमैच स्ट्रैप वाले गोल्डन ब्लाउज अट्रैक्शन का कारण बनते हैं। इस तरह के ब्लाउज को मैचिंग गोल्डन साड़ी के साथ ही कैरी करना चाहिए।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स