Jul 26, 2024
Avni Bagrolaअनारकली कुर्ती के साथ स्ट्रेट स्टाइल की प्लाजो पैंट्स कम हाइट वाली गर्ल्स पर खूब जचती हैं। ऑर्गेंजा पैटर्न के सूट में फिजिक भी अच्छा लगता है।
Credit: Instagram
शॉर्ट कुर्ती और गरारा स्टाइल के सूट भी अच्छा लुक देते हैं। कम हाइट की गर्ल्स शॉर्ट कुर्ती को टाइट फिटिंग की लेगिंग्स संग स्टाइल करें।
Credit: Instagram
बोट नेक गले, लंबी स्लीव्स और बॉडी फिट स्टाइल की लंबी लेंथ वाली कुर्तियों में भी हाइट अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
स्कूप नेक में स्लिट पैटर्न की कुर्ती पहन भी आपकी हाइट लंबी लग सकती है। स्लिट कुर्ती के साथ चूड़ीदार सलवार या प्लाजो खूब जचेगा।
Credit: Instagram
स्ट्रेट पैटर्न की ऐसी कुर्तियों का भी इन दिनों खूब ट्रेंड है।
Credit: Instagram
शॉर्ट कुर्ती और शरारा का कॉम्बिनेशन भी अपने आप में एकदम सुपरहिट है।
Credit: Instagram
अंगरखा पैटर्न की कुर्ती और धोती पैंट्स का स्टाइल भी छप्पर फाड़ डिमांड में है।
Credit: Instagram
स्ट्रेट कुर्ती के साथ शॉर्ट हाइट की गर्ल्स ऐसी ट्यूलिप पैंट्स पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी पैटर्न की ऐसी ए लाइन कुर्ती में भी हाइट अच्छी लगती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स