Aug 1, 2023

ससुराल में पहली राखी पर पहनें Janhvi के ये लहंगे, ननदें उतारेंगी नई भाभी की नजर

मेधा चावला

ब्लू लहंगा

ब्लू कलर इन दिनों जान्हवी के स्टाइल की वजह से हिट है। आप इस स्टाइल और कलर को बेधड़क राखी के लिए आजमा सकती हैं।

Credit: Instagram

बीड्स पैटर्न

यंग गर्ल्स में बीड्स वाली ड्रेसेज का क्रेज दिख रहा है। इस लेटेस्ट ट्रेंड को आप रक्षा बंधन की ड्रेस में शामिल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्विन वर्क

वर्क वाला लहंगा आपको नई दुल्हन के साथ गॉर्जियस स्टाइल स्टेटमेंट भी देगा।

Credit: Instagram

प्रिंटेड लहंगा

लुक को थोड़ा कैजुअल रखना हो तो जान्हवी का ये लहंगा परफेक्ट रहेगा।

Credit: Instagram

फिश कट

लहंगे के वर्क को फ्लॉन्ट करना हो तो इस तरह फिश कट ट्राई करें।

Credit: Instagram

सिल्क प्रिंट वाला लहंगा

राजकुमारियों जैसा लुक चाहिए तो जान्हवी कपूर जैसे लहंगे को अपने कलेक्शन में शामिल कर लें।

Credit: Instagram

प्यारा स्टाइलिश लुक

स्टाइलिश लुक के लिए इस कलर और स्टाइल कर लहंगा पहनें। ननदें अपनी भाभी की भर भर नजर उतारेंगी।

Credit: Instagram

वाइब्रेंट लुक

दमकते रूप के साथ कोई सुंदर वाइब्रेंट लहंगा देख रही हैं तो जान्हवी का ये लुक बुकमार्क कर लें।

Credit: Instagram

मिरर वर्क

ऐसा वर्क एथनिक आउटफिट्स पर बहुत सुंदर लगता है। यहां देखें जान्हवी ने इस स्टाइल में कैसे सुंदर लहंगा कैरी किया है।

Credit: Instagram

पिंक डॉल

जान्हवी कपूर का पिंक लहंगा बहुत सुंदर है और बार्बी मूवी के ट्रेडिशन में आप इसे आराम से कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: घुम्मकड़ लोग दिल्ली के पास इन 3 नई जगहों को करें एक्सप्लोर, आज तक लोग हैं नाम से अनजान

Find out More