Katrina Kaif के नजाकत भरे साड़ी लुक्स, देखें नए ब्लाउज डिजाइन

मेधा चावला

Dec 7, 2022

कैटरीना की साड़ी

इस ट्रांसपेरेंट रेड साड़ी के साथ कैटरीना ने डीप वी नेक का ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ आप चाहें तो फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

कैटरीना का साड़ी लुक

खुशनुमा रंग की प्लेन साड़ी के साथ हल्के वर्क वाला ब्लाउज पहनें। इसमें आप लाइट थ्रेड वर्क, पैच वर्क, सीक्विन वर्क भी चुन सकती हैं।

Credit: Instagram

संस्कारी लुक

साड़ी के साथ माथे पर बिंंदिया, कानों में झुमके - है ना कैटरीना का लुक कमाल का। आप भी इस लुक को एलिगेंट स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कैटरीना की नेट साड़ी

नेट साड़ी सर्च कर रही हैं तो कैटरीना कैफ का ये लुक फॉलो करें। ये कॉकटेल पार्टी जैसे अकेजन पर आपको क्वीन बना देगा।

Credit: Instagram

हैवी वर्क में नेट साड़ी

अगर आपको नेट में साड़ियां पसंद हैं तो आप ग्लैमरस लुक के लिए कैटरीना कैफ का ये लुक देख सकती हैं।

Credit: Instagram

देसी ग्लैमर

साड़ी में अपने ग्लैमर की छाप छोड़ना चाहती हैं तो कैटरीना का ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें बन लुक से लेकर और हाई नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Credit: Instagram

शिमर क्वीन

वेडिंंग पार्टी, कॉकटेल या नए साल की पार्टी को साड़ी में अटेंड करना है तो कैटरीना का ये लुक आपके लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

कॉटन साड़ी

कैटरीना का ये यूनीक लुक आप कॉटन साड़ी के साथ आजमा सकती हैं। हेयर स्टाइल से भी खुद को डिफरेंट लुक दें।

Credit: Instagram

कैटरीना की हैवी बॉर्डर साड़ी

फैमिली फंक्शन के लिए एलिगेंट कलर की वर्क वाली साड़ी देख रही हैं तो कैटरीना का ये लुक नोट कर लें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'V' अक्षर से रखें अपने सुंदर से बच्चे का नाम, देखें 2022 की पूरी लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें