Nov 23, 2022

जान्हवी कपूर के साड़ी-ब्लाउज, देखें स्टाइलिश डिजाइंस

मेधा चावला

डोरी स्टाइल

हैवी लुक साड़ी के साथ कट स्लीव्स डोरी वाला ब्लाउज पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक की फील ही बदल देगा।

Credit: Timesnow Hindi

स्ट्रैपलेस ब्लाउज

बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज इस डिजाइन में बनवाएं। पल्ले से एक साइड पूरी तरह कवर करने से स्किन शो बैलेंस हो जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

महंगे लहंगे के साथ

अगर लहंगे में फिगर फ्लॉन्ट करना हो तो जान्हवी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

सीक्विन साड़ी

शिमर और सीक्विन का इन दिनों बहुत ट्रेंड है। इस साड़ी में आप कई तरह के कलर्स ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

रेड साड़ी

रेड साड़ी हमेशा से अच्छी लगती है। वाइब्रेंट लुक के लिए लाइट फैब्रिक में रेड साड़ी चुनें और ब्लाउज में मेगास्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

फ्लॉवर प्रिंंट

कैजअल अकेजन पर साड़ी कैरी करनी हो तो फ्लॉवर प्रिंट चुनें। खास मौके के लिए ऐसे प्रिंट में वर्क का ऑप्शन चुनें।

Credit: Timesnow Hindi

यूनीक लुक

कैसी भी साड़ी का लुक बढ़ा देगा जान्हवी कपूर के ब्लाउज का ये बैक डिजाइन।

Credit: Timesnow Hindi

सेम लुक

जब साड़ी और ब्लाउज का फैब्रिक एक जैसा हो तब ब्रोड और डीप नेक के साथ ब्लाउज को कैरी करें।

Credit: Timesnow Hindi

यू शेप

ब्राइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज हो तो अच्छी नेक शेप चुनें।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: सेक्स के बाद बात करने से क्यों बचते हैं मर्द