Nov 23, 2022
हैवी लुक साड़ी के साथ कट स्लीव्स डोरी वाला ब्लाउज पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक की फील ही बदल देगा।
Credit: Timesnow Hindi
बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज इस डिजाइन में बनवाएं। पल्ले से एक साइड पूरी तरह कवर करने से स्किन शो बैलेंस हो जाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
अगर लहंगे में फिगर फ्लॉन्ट करना हो तो जान्हवी के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
शिमर और सीक्विन का इन दिनों बहुत ट्रेंड है। इस साड़ी में आप कई तरह के कलर्स ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
रेड साड़ी हमेशा से अच्छी लगती है। वाइब्रेंट लुक के लिए लाइट फैब्रिक में रेड साड़ी चुनें और ब्लाउज में मेगास्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
कैजअल अकेजन पर साड़ी कैरी करनी हो तो फ्लॉवर प्रिंट चुनें। खास मौके के लिए ऐसे प्रिंट में वर्क का ऑप्शन चुनें।
Credit: Timesnow Hindi
कैसी भी साड़ी का लुक बढ़ा देगा जान्हवी कपूर के ब्लाउज का ये बैक डिजाइन।
Credit: Timesnow Hindi
जब साड़ी और ब्लाउज का फैब्रिक एक जैसा हो तब ब्रोड और डीप नेक के साथ ब्लाउज को कैरी करें।
Credit: Timesnow Hindi
ब्राइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज हो तो अच्छी नेक शेप चुनें।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More