Sep 2, 2024
Avni Bagrolaगणेश चतुर्थी पर स्पेशल मराठी लुक के लिए ऐसा कर्व वाला वी नेक का सीक्वेन फुल स्लीव्स ब्लाउज एकदम गजब लुक देगा।
Credit: Instagram
बनारसी फैब्रिक के साथ वाला ये बैलून पैटर्न का ब्लाउज भी इन दिनों फिर ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
गोल गले पर खास पर्ल वर्क वाला ये चेक्स ज़री फूल का ब्लाउज भी आपके गणेश चतुर्थी लुक में चार चांद लगा देगा।
Credit: Instagram
स्कूप नेक और डोरी बैक वाले पैटर्न ममें मोटे ज़री गोटे के बॉर्डर वाला ब्लाउज भी काफी ट्रेडिशनल मराठी लुक देता है।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट का थ्रेड एम्ब्रॉयडरी स्टाइल का ये रीगल लुक ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक का ये बांधनी लहरिया ज़री वर्क का ब्लाउज तो बैलून लुक की स्लीव्स अपने आप में ही गजब लग रही है।
Credit: Instagram
स्कूप नेक के ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, तो जॉर्जेट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ये ब्लाउज भी परफेक्ट लुक देगा।
Credit: Instagram
वेलवेट के ब्लाउज भी खूब जमा ठमा लुक देते हैं।
Credit: Instagram
वी नेक या कॉलर नेक पैटर्न में पैठनी हल्की लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज भी कमाल का लुक देगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स