​छप्पर फाड़ डिमांड में है ऐसी डिजाइन के ब्लाउज.. गणेश चतुर्थी पर पहन लगेंगी मराठी मुलगी​

Sep 2, 2024

Avni Bagrola

सीक्वेन ब्लाउज

गणेश चतुर्थी पर स्पेशल मराठी लुक के लिए ऐसा कर्व वाला वी नेक का सीक्वेन फुल स्लीव्स ब्लाउज एकदम गजब लुक देगा।

Credit: Instagram

राहा की नानी जवानी की Photos

बनारसी बैलून ब्लाउज

बनारसी फैब्रिक के साथ वाला ये बैलून पैटर्न का ब्लाउज भी इन दिनों फिर ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

Kareena Vs Soha Wedding Look

ज़री वर्क ब्लाउज

गोल गले पर खास पर्ल वर्क वाला ये चेक्स ज़री फूल का ब्लाउज भी आपके गणेश चतुर्थी लुक में चार चांद लगा देगा।

Credit: Instagram

Easy Modak Recipe

गोटा बॉर्डर ब्लाउज

स्कूप नेक और डोरी बैक वाले पैटर्न ममें मोटे ज़री गोटे के बॉर्डर वाला ब्लाउज भी काफी ट्रेडिशनल मराठी लुक देता है।

Credit: Instagram

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

कंट्रास्ट का थ्रेड एम्ब्रॉयडरी स्टाइल का ये रीगल लुक ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक का ये बांधनी लहरिया ज़री वर्क का ब्लाउज तो बैलून लुक की स्लीव्स अपने आप में ही गजब लग रही है।

Credit: Instagram

जॉर्जेट ब्लाउज

स्कूप नेक के ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, तो जॉर्जेट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ये ब्लाउज भी परफेक्ट लुक देगा।

Credit: Instagram

वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट के ब्लाउज भी खूब जमा ठमा लुक देते हैं।

Credit: Instagram

पैठनी ब्लाउज

वी नेक या कॉलर नेक पैटर्न में पैठनी हल्की लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज भी कमाल का लुक देगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नेपाल की राष्ट्रीय सब्जी क्या है, स्वाद चख सब कुछ भूल जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें