Aug 4, 2024
Avni Bagrolaगोद भराई के लिए ट्रेडिशनल साड़ी ही सबसे बेस्ट लगती है। ऐसे में बेबी शॉवर के लिए टू बी मॉम्स ऐश्वर्यी की मेहंदी ग्रीन सिल्क की साड़ी और जरी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लाल और नारंगी रंग की ये गोटा पत्ती बांधनी प्रिंट की साड़ी का लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा है।
Credit: Instagram
गोल्डन शाइन वाली ये टिशू सिल्क की साड़ी का भी लुक एकदम कमाल का है। कंट्रास्ट ब्लाउज संग आप भी इसे गोद भराई में पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण की ये बैगनी रंग की जरी वर्क साड़ी गोद भराई में डीप वी या स्कूप नेक ब्लाउज संग बेस्ट लगेगी।
Credit: Instagram
पीले रंग की बनारसी साड़ियां गोद भराई में खिला खिला लुक देती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल एलिगेंट के लिए ये ब्लश पिंक कलर भी बहुत ट्रेंड में है। आप इस साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पीले रंग की बनारसी सिल्क साड़ी और कंट्रास्ट गुलाबी का कॉम्बिनेशन सुपरहिट है। आप भी इसे ट्रेडिशनल सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप करें।
Credit: Instagram
साटन चंदेरी की ऐसी साड़ियां भी आपके प्रेगनेंसी ग्लो में चार चांद लगा देंगी।
Credit: Instagram
बहुत ही एलिगेंट लुक वाली ये नेट की साड़ी भी गजब लग रही है। डीप नेक का ये ब्लाउज भी बेहद प्यारा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स