ऑफिस में हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना, बस महिला दिवस पर पहने ऐसी साड़ियां

Mar 7, 2024

अवनि बागरोला

क्रश्ड साड़ी

फॉर्मल लुक वाले पेस्टल रंगों वाली ऐसी क्रश्ड फैब्रिक वाली साड़ियां ऑफिस में खूब सजेंगी।

Credit: Instagram

ब्लैक एंड वाइट साड़ी

ब्लैक एंड वाइट लुक वाली ये सिंपल और सुंदर सी साड़ी महिला दिवस पर पहनने के लिए एकदम बेस्ट है।

Credit: Instagram

नेट साड़ी

काले रंग की साड़ियां हमेशा ही कमाल लगती हैं, नेट पैटर्न की इस साड़ी को आप कंट्रास्ट के हॉल्टर नेक या फुल स्लीव्स ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी

सफेद साड़ी पर रंगीन फ्लोरल वर्क वाली साड़ी भी बहुत प्यारी है।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क ऑर्गेंजा पैटर्न की ये मोनोक्रोम साड़ी भी वूमन्स डे के लिए बढ़िया है।

Credit: Instagram

लहरिया साड़ी

चैक्स या लहरिया पैटर्न की साड़ियां बहुत फॉर्मल लुक देती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं, आप इन्हें कंट्रास्ट के ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा पैटर्न की साड़ियां भी ऑफिस में खूब खिला खिला रूप देंगी।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

सिंपल लुक वाली बांधनी साड़ी गर्ल्स पर खूब जमती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भोलेनाथ के इन नामों पर रखें अपने प्यारे से बच्चे का नाम, जीवन में नहीं आएगा कोई संकट

ऐसी और स्टोरीज देखें