सिगरेट पैंट तो शरारा-पटियाला 2025 में छप्पर फाड़ डिमांड में रहेगी ये सलवार कुर्ती डिजाइन्स

Dec 9, 2024

Avni Bagrola

सलवार कुर्ती का ट्रेंड

सलवार कुर्तियां बेशक ही कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जा सकती हैं। तो अगर आप भी नए साल में गजब फैशन फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी सलवार डिजाइन्स बेस्ट हैं।

Credit: Instagram

पटियाला सलवार

पटियाला सलवार भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है।

Credit: Instagram

सिगरेट पैंट्स

लेटेस्ट ट्रेंडिंग सलवार स्टाइल में सिगरेट पैंट्स सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। ऐसी पैंट्स आप किसी भी कुर्ती संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

धोती पैंट्स

धोती पैंट्स और फ्रॉक स्टाइल की शॉर्ट कुर्तियां भी गजब लगती हैं।

Credit: Instagram

शरारा सलवार

शरारा गरारा का भी खूब ट्रेंड है, आप तरह की पैंट्स हर कुर्ती पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

स्कर्ट लहंगा

लॉन्ग स्कर्ट भी फिर से ट्रेंड में हैं, आप इन्हें कुर्तियों के साथ स्टाइल करें। बेशक ही 2025 में भी ये सूट डिजाइन खूब वायरल रहेगा।

Credit: Instagram

काफ्तान कुर्ती

काफ्तान कुर्तियों का भी खूब ट्रेंड है, वहीं आप इन कुर्तियों के साथ प्लाजो, लेगिंग या स्ट्रेट पैंट्स कुछ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ट्यूलिप पैंट्स

ट्रेंडी सलवार डिजाइन में ट्यूलिप पैंट्स भी बेहतरीन लुक देती हैं। इन्हें कॉलर कुर्ती संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

चूड़ीदार

चूडीदार अनारकली भी फिर से ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाश्ते में क्या खातीं हैं नीता अंबानी.. ऐसा गजब है एंटीलिया की मालकिन का फूड मैन्यू

ऐसी और स्टोरीज देखें