मिक्सी में लौकी का जूस कैसे बनाते हैं?

Srishti

Dec 8, 2024

सर्दियों में लौकी जूस

कई सारे लोग सर्दियों में लौकी खाना और इसका जूस पीना पसंद करते हैं। ये वैसे स्किन और डाइजेशन के लिए अच्छा भी होता है।

Credit: canva

हेल्दी मॉर्निंग रूटीन

जूस के फायदे

लौकी का जूस में विटामिन सी, बी1, बी2, बी3, बी9, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं।

Credit: canva

Best Hairstyles of 2024

लौकी जूस रेसिप

आज हम आपको घर पर ही मिक्सी में लौकी का जूस बनाना सिखाएंगे, जिससे आप सिर्फ 15-20 रुपये में हेल्दी और फिट बनेंगे।

Credit: canva

सामग्री

लौकी का जूस बनाने के लिए आपको लौकी, पुदीना, अदरक, नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च और पानी चाहिए।

Credit: canva

छील लें

लौकी का जूस बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धोकर छील लें। फिर इसे क्यूब्स में काट लें।

Credit: canva

पीस लें

अब मिक्सी में लौकी, पुदीना और अदरक के टुकड़े और पानी करके डाल कर पीस लें।

Credit: canva

नमक मिलाएं

फिर इसी में नमक, जीरा पाउडर और काली मिर्च डालकर दो-तीन बार मिक्सी लगा दें।

Credit: canva

पानी डालें

आप जब देखेंगे कि लौकी और पुदीना का पेस्ट बन गया है तब इसमें पानी डालकर 3 बार और चला लें।

Credit: canva

जूस तैयार

अब आपको एक चम्मच से दबा-दबाकर छन्नी से छान लें और जूस निकाल लें। जूस तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी अडानी जैसे अमीर लोगों को भी आ जाए चक्कर, ये है दुनिया का सबसे महंगा ऊन

ऐसी और स्टोरीज देखें