Oct 20, 2024

लॉरेंस बिश्नोई के समाज की पहली महिला IAS, ग्लैमर में सलमान की एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

Suneet Singh

बिश्नोई समाज

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कारण बिश्नोई समाज चर्चा में है। इसी के साथ चर्चा में हैं इश समाज की पहली महिला IAS.

Credit: instagram

परी बिश्नोई (Pari Bishnoi)

इनका नाम है परी बिश्नोई। परी बिश्नोई फिलहाल सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एसडीएम हैं।

Credit: instagram

23 की उम्र में पास की UPSC

परी ने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर लिया था। 2019 के यूपीएससी परीक्षा में परी की 30वीं रैंक थी।

Credit: instagram

इंटर में कर लिया था तय

परी बिश्नोई जब इंटर में थीं तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस अफसर बनना है। उन्होंने इसके लिए जमकर मेहनती की।

Credit: instagram

परी बिश्नोई के पति

परी बिश्नोई की शादी हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई है। भव्य भी विधायक रह चुके हैं।

Credit: instagram

सोशल मीडिया में एक्टिव हैं परी

परी बिश्नोई अपने काम इसे इतर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Credit: instagram

ग्लैमरस हैं परी

परी लुक औऱ ग्लैमर के मामले में किसी भी तरह से किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।

Credit: instagram

परी बिश्नोई की फैमिली

घूमने फिरने की शौकीन परी बिश्नोई के परिवार की बात करें तो उनके पिता वकील और मां जीआरपी में थानाध्यक्ष रह चुकी हैं।

Credit: instagram

मूल रूप से बीकानेर की हैं परी

परी का जन्म राजस्थान में हुआ है और वह मूल रूप से बीकानेर की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: दिवाली पार्टी में बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, अगर पहन ली शिवांगी जोशी की तरह साड़ियां

Find out More