Dec 22, 2024

बदलना है जीवन की धारा तो नदियों से सीखें ये बातें, सफलता की है गारंटी

Suneet Singh

जीवन में हमें हर उस चीज से कुछ ना कुछ सीख मिलती है जो हमारे आसपास मौजूद है।

Credit: Pexels

जीवन का सबक

कभी हमारे करीबी हमें जीवन का अनमोल पाठ पढ़ा जाते हैं तो वहीं कभी प्रकृति बिना कुछ कहे हमें बहुत कुछ सिखा देती है।

Credit: Pexels

धरती का सीना चीरकर बहने वाली नदियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है।

Credit: Pexels

आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो हमें नदियों से सीखनी चाहिए:

Credit: Pexels

निरंतरता

जैसे नदी समुद्र से मिलन के अपने लक्ष्य में निरंतर आगे बढ़ती रहती है उसी तरह हमें भी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। बाधाओं से रुकना नहीं चाहिए।

Credit: Pexels

निरंतरता

नदी निरंतर बहती रहती है। कभी तेज कभी धीरे। इंसान के जीवन में भी निरंतरता बहुत जरूरी है।

Credit: Pexels

अपना रास्ता खुद बनाएं

नदियां अपना रास्ता खुद बना लेती हैं। रुकावटों से रुकती नहीं हैं। इसी तरह हमें भी अपनी मंजिल में पड़ने वाली परेशानियों से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

Credit: Pexels

देना ही सबसे बड़ा लक्ष्य

नदी से हमें सीखना चाहिए कि देना ही जीवन का लक्ष्य है। नदियां अपने पूरे सफर में हर किसी को कुछ कुछ देती ही हैं

Credit: Pexels

शुद्धता

किसी भी नदी का महत्व तभी है जब वह शुद्ध हो। इसी तरह इंसान का भी महत्व तभी होगा जब वह शुद्ध मन से काम करेगा।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: एक दूसरे से मुंह मोड़ बैठे रहे शाहिद-करीना, एक्स से ऐसा है रिश्ता.. लड़के-लड़कियां सीखें

Find out More