Dec 22, 2024
Credit: Pexels
कभी हमारे करीबी हमें जीवन का अनमोल पाठ पढ़ा जाते हैं तो वहीं कभी प्रकृति बिना कुछ कहे हमें बहुत कुछ सिखा देती है।
Credit: Pexels
Credit: Pexels
Credit: Pexels
जैसे नदी समुद्र से मिलन के अपने लक्ष्य में निरंतर आगे बढ़ती रहती है उसी तरह हमें भी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। बाधाओं से रुकना नहीं चाहिए।
Credit: Pexels
नदी निरंतर बहती रहती है। कभी तेज कभी धीरे। इंसान के जीवन में भी निरंतरता बहुत जरूरी है।
Credit: Pexels
नदियां अपना रास्ता खुद बना लेती हैं। रुकावटों से रुकती नहीं हैं। इसी तरह हमें भी अपनी मंजिल में पड़ने वाली परेशानियों से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
Credit: Pexels
नदी से हमें सीखना चाहिए कि देना ही जीवन का लक्ष्य है। नदियां अपने पूरे सफर में हर किसी को कुछ कुछ देती ही हैं
Credit: Pexels
किसी भी नदी का महत्व तभी है जब वह शुद्ध हो। इसी तरह इंसान का भी महत्व तभी होगा जब वह शुद्ध मन से काम करेगा।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!