होली के लिए परफेक्ट हैं ये लो कैलोरी स्नैक्स​

अवनि बागरोला

Mar 7, 2023

बेक्ड गुजिया

होली पर मावे की घी में तली हुई गुजिया बनाने के बजाय आप हेल्दी बेक की हुई लजीज गुजिया भी बना सकते हैं।

Credit: Pinterest

मूंग दाल का दही वड़ा

हेल्दी स्नैक्स में मूंग दाल का स्वादिष्ट दही वड़ा बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। बनाने में आसान और स्वाद/सेहत में भी दही वड़ा परफेक्ट है।

Credit: Pinterest

बादाम दूध की ठंडाई

त्योहार पर लो फैट टेस्टी ड्रिंक पीना है, तो बादाम के दूथ की ठंडाई पी जा सकती है। गुड या ब्राउन शुगर, केसर, पिस्ता, सौंफ का पाउडर और ठंडाई पाउडर डालकर आप टेस्टी हेल्दी ड्रिंक बना सकते हैं।

Credit: Pinterest

मालपूआ

त्योहार पर मीठा खाना है लेकिन हेल्दी भी, तो ऐसे में आप लो फैट बादाम के दूध में ओट्स, और बादाम का आटा मिलाकर स्वादिष्ट और हेल्दी मालपूआ बना सकते हैं।

Credit: Pinterest

बेक्ड नमक पारे

लो कैलोरी के लिए आप गेंहू के आटे में तेल, नमक और अन्य मसाले डालकर बेक किए हुए नमक पारे बना सकते हैं। ये होली स्पेशल डिश लजीज के साथ हेल्दी भी है।

Credit: Pinterest

ओट्स इडली

होली पर स्नैक्स के रूप में ओट्स वाली टेस्टी और हेल्दी इडली बढ़िया रहेगी।

Credit: Pinterest

बेक्ड समोसा

तले हुए मैदे वाले समोसे के बजाय होली पर आप बेक्ड समोसे खा सकते हैं।

Credit: Pinterest

लौकी का हलवा

स्वाद में कमाल लौकी का हलवा होली पर आसानी से सर्व किया जा सकता है। लो कैलोरी वाली ये डिश बनाने में भी आसान है।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडियन गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये Lipstick Shades

ऐसी और स्टोरीज देखें