Sep 19, 2023

पैप्स को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं ये स्टार किड्स, स्टाइल के आगे आलिया-कियारा भी फेल

अवनि बागरोला

स्टाइलिश स्टार किड्स

स्टाइल के मामले में बड़े बड़े एक्टर्स को भी फेल कर देते हैं ये स्टार किड्स। लिस्ट में माही-ऐश की बिटिया शामिल।

Credit: Instagram

जीवा का पौंचू लुक

माही की बेटी जीवा का ये स्टाइलिश लाल पौंचू लुक भी कुछ कम नहीं है। आठ साल की जीवा की अभी से खूब फैन फॉलोइंग है।

Credit: Instagram

जालर वाली फ्रॉक

मल्टीकलर की झालर वाली जीवा की ये फ्रॉक और स्टाइलिश चप्पल भी कुछ कम फैशनेबल नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस सूट

आराध्या बच्चन की क्यूटनेस और कमाल की ड्रेसिंग भी अभी के सुर्खियों में रहती है। ऐश की लाडली का सीक्वेंस वाला कुर्ता और शरारा भी कमाल है।

Credit: Instagram

अनारकली सूट

पैप्स अक्सर ही बेबी आराध्या के फोटोज खींचने को उतावले रहते हैं। बेशक ही आराध्या का ये चूड़ीदार सलवार और अनारकली वाला लुक देखने लायक है।

Credit: Instagram

सिंपल फ्रॉक

शाहिद-मीरा की बेटी मीशा की क्यूटनेस भी किसी से कम नहीं है। स्ट्राइप्स वाली फ्रॉक में मीशा खूब प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

सूट लुक

मीशा के पेरेंट्स अक्सर ही उनके सूट, लहंगा वाली प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पीले रंग का टैसल वाला सूट और बिंदी मीशा पर काफी खिल रहा है।

Credit: Instagram

तैमूर और इनाया

सैफ और सोहा के बच्चे भी स्टाइल के मामले में बड़े सेलेब्स को कांटे की टक्कर देते हैं।

Credit: Instagram

लहंगा लुक

इनाया का ये एलिगेंट लहंगा भी काफी प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Aishwarya से सीखें ससुराल की सेवा, जया जैसी सास भी थमा देगी घर की चाबी

ऐसी और स्टोरीज देखें