काले घोड़े जैसी ताकत के लिए बनाएं काली गाजर का हलवा, जानें आसान रेसिपी

Ritu raj

Jan 6, 2025

गाजर का हलवा

सर्दियों में हर घर में एक खास मिठाई बनती है जिसका नाम है गाजर का हलवा। इसे लोग बड़े शौक से खाते हैं।

Credit: istock/Instagram

काली गाजर का हलवा

लेकिन क्या कभी काली गाजर का हलवा चखा है?

Credit: istock/Instagram

रेसिपी

यहां जान लें काली गाजर का हलवा कैसे बनाएं।

Credit: istock/Instagram

काली गाजर हलवा सामाग्री

काली गाजर – 500 ग्राम (कद्दूकस की हुई), दूध – 1 लीटर,चीनी – 150 ग्राम (स्वादानुसार),देसी घी – 3 बड़े चम्मच,मावा (खोया) – 100 ग्राम, काजू, बादाम, किशमिश – 1/2 कप (कटा हुआ), इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच।

Credit: istock/Instagram

रेसिपी स्टेप 1

सबसे पहले काली गाजर को अच्छी तरह कद्दूकस कर लें।

Credit: istock/Instagram

स्टेप 2

एक कड़ाही में दूध गर्म करें। जब दूध उबलने लगे, तो उसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और धीमी आंच पर पकाएं।

Credit: istock/Instagram

स्टेप 3

जब गाजर और दूध गाढ़ा हो जाए, तो इसमें देसी घी डालें और अच्छी तरह से भूनें। इसके बाद मावा डालकर हलवे को फिर से 5-7 मिनट तक भूनें।

Credit: istock/Instagram

स्टेप 4

अब हलवे में चीनी डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए।

Credit: istock/Instagram

स्टेप 5

इसके बाद कटे हुए काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर डालें और इसे सर्व करें।

Credit: istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कॉफी में दिल बनाना है बेहद आसान, Restaurant जैसा Heart बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें