जवान बेटे की पतलून पहन सड़कों पर निकली मलाइका, ब्लेजर के साथ ऐसे पेयर किया महंगा वाला बैग

Srishti

Jan 9, 2025

छैया-छैया गर्ल

बॉलीवुड की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने फैंस सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Credit: instagram

Winter Face Cream

स्टाइलिश अंदाज

मलाइका को ब्लेजर स्टाइल करना खूब पसंद है। एक्ट्रेस इसे हर बार अलग-अलग तरीके से पेयर करती हैं।

Credit: instagram

वायरल फोटो

हाल ही में उन्होंने ब्लेजर को एक नए तरीके से स्टाइल किया, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Credit: instagram

घूमने निकलीं

दरअसल, मलाइका अपने 22 साल के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान के साथ बांद्रा में घूमने निकली थीं।

Credit: instagram

छोटी सी पैंट

इस दौरान मलाइका को छोटी सी ब्लैक पैंट के साथ क्रॉप टॉप और ब्लू ब्लेजर को एक-साथ पेयर कए हुए देखा गया।

Credit: instagram

पेंसिल हिल्स

इस पूरे लुक को एक्ट्रेस ने अपने महंगे बैग और पेंसिल हिल्स के साथ पेयर किया।

Credit: instagram

फॉर्मल और कैजुअल वियर

फॉर्मल और कैजुअल वियर को एक-साथ स्टाइल करने का मलाइका का ये तरीका फैंस को भी खूब पसंद आया।

Credit: instagram

मिनिमल लुक

बात करें एक्सेसरी की तो मलाइका के इस लुक को मिनिमल रखते हुए सिर्फ अपनी एमराल्ड रिंग ही पहनी। इसके अलावा उन्होंने इयररिंग्स भी कैरी नहीं किए।

Credit: instagram

हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत सिल्की बाल खुले रखे और उसे लाइट वेव में स्टाइल किया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर पुदीना कैसे उगाएं? गमले में ऐसे लगाएं पुदीने की कटिंग तो 10 दिन में निकलेगा पेड़

ऐसी और स्टोरीज देखें