Jan 9, 2025
बॉलीवुड की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने फैंस सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
Credit: instagram
मलाइका को ब्लेजर स्टाइल करना खूब पसंद है। एक्ट्रेस इसे हर बार अलग-अलग तरीके से पेयर करती हैं।
Credit: instagram
हाल ही में उन्होंने ब्लेजर को एक नए तरीके से स्टाइल किया, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Credit: instagram
दरअसल, मलाइका अपने 22 साल के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान के साथ बांद्रा में घूमने निकली थीं।
Credit: instagram
इस दौरान मलाइका को छोटी सी ब्लैक पैंट के साथ क्रॉप टॉप और ब्लू ब्लेजर को एक-साथ पेयर कए हुए देखा गया।
Credit: instagram
इस पूरे लुक को एक्ट्रेस ने अपने महंगे बैग और पेंसिल हिल्स के साथ पेयर किया।
Credit: instagram
फॉर्मल और कैजुअल वियर को एक-साथ स्टाइल करने का मलाइका का ये तरीका फैंस को भी खूब पसंद आया।
Credit: instagram
बात करें एक्सेसरी की तो मलाइका के इस लुक को मिनिमल रखते हुए सिर्फ अपनी एमराल्ड रिंग ही पहनी। इसके अलावा उन्होंने इयररिंग्स भी कैरी नहीं किए।
Credit: instagram
हेयरस्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत सिल्की बाल खुले रखे और उसे लाइट वेव में स्टाइल किया।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स