Jul 28, 2023

​साड़ी में गजब फिगर फ्लॉन्ट करती हैं मलाइका अरोड़ा, पति को रिझाने के लिए करें ट्राई

अवनि बागरोला

सीक्वेंस साड़ी

मलाइका अरोड़ा की ये सीक्वेंस वाली ऑम्ब्रे साड़ी बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही है। ओपन पल्ला साड़ी को मलाइका ने स्वीटहार्ट नेक के साटन ब्लाउज के साथ पहना है।

Credit: Instagram

स्टाइलिश लुक वाली मलाइका की ये रेडी टू वियर साड़ी काफी हसीन लग रही है।

Credit: Instagram

Stylish trendy Jhumka designs

वन शोल्डर साड़ी

मलाइका अरोड़ा की ये कॉटन की वन शोल्डर साड़ी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दे रही है।

Credit: Instagram

नेट की साड़ी

काले रंग की ये नेट वाली साड़ी में मलाइका के कर्व्स खूब हसीन लग रहे हैं। आप इस साड़ी संग लाइट शेड का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पर्ल वर्क साड़ी

सफेद रंग की ये पर्ल वर्क की साड़ी मलाइका पर खूब जच रही है। इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज बहुत ही बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

साटन की साड़ी

पिंक रंग की साटन साड़ी को मलाइका ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। साटन के कंट्रास्ट ब्लाउज पर हैवी वर्क भी अच्छा रहेगा।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे सीक्वेंस साड़ी

शानदार सीक्वेंस की ऑम्ब्रे पैटर्न साड़ी यंग गर्ल्स पर खूब अच्छी लगेगी। डिजाइनर बैक वाला ब्लाउज भी साड़ी संग खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

हैवी वर्क साड़ी

हैवी वर्क की ये बेज साड़ी में भी मलाइका काफी हॉट लग रही हैं। इस साड़ी पर डार्क रंग का ब्लाउज काफी जमेगा।

Credit: Instagram

जैकेट स्टाइल साड़ी

बहुत ही ज्यादा डिजाइनर अंदाज वाली मलाइका की जैकेट स्टाइल साड़ी संगीत या शादी में बहुत ही कमाल लगेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाभी आलिया की तरह ही झुमकों की दीवानी हैं कपूर ननदें, देखें झुमका लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें