Jun 22, 2024

हर कोई करेगा आपके बच्चे की तारीफ, अपना कर देखें मनोज बाजपेयी के पैरेंटिंग टिप्स

Suneet Singh

​मनोज बाजपेयी के पैरेंटिंग टिप्स​

मनोज बाजपेयी अकसर पैरेंटिंग को लेकर बातें करते रहते हैं। मनोज बाजपेयी की इन बातों पर अमल कर आप भी एक अच्छे अभिभावक बन सकते हैं।

Credit: Instagram

वर्किंग मदर्स होती हैं बेहतर मां

आइए डालते हैं नजर मनोज बाजपेयी के कुछ दमदार पैरेंटिंग टिप्स पर:

Credit: Instagram

बच्चों को ना समझें ट्रॉफी

अपने बच्चों को ट्रॉफियों की तरह ट्रीट करना बंद कीजिए। यह कहना बंद कीजिए कि आप उनसे प्यार करते हैं। क्योंकि वो आप वैसे भी करते हैं।

Credit: Instagram

बर्बाद ना करें जिंदगी

बकौल मनोज यह सब कहकर आप उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। आप नहीं समझ रहे हैं कि क्या आपके बच्चे के लिए अच्छा है और क्या बुरा।

Credit: Instagram

ज्यादा लाड़-प्यार ना दें

हम बच्चों को ज्यादा ही लाड़-प्यार देने लगे हैं। हम जॉइंट फैमिली से अलग हो गए हैं और न्यूक्लियर फैमिली के तौर पर रहते हैं।

Credit: Instagram

ना भूलें ये बात

मनोज बाजपेयी ने कहा कि हम यह भूल जाते हैं कि इसी बच्चे को कल दुनिया का सामना करना है, हम भूल जाते हैं कि हमें उन्हें गाइड करने की, सिखाने की और उन्हें सही चीजें इस्तेमाल करने की सीख देनी है।

Credit: Instagram

मनोज बाजपेयी कहते हैं कि जितना हो सके बच्चों से संवाद करना चाहिए।

Credit: Instagram

वो कहते हैं कि आज के वक्त में बच्चों की जिंदगियां स्क्रीन्स तक सीमित हो गई है।

Credit: Instagram

होगा नुकसान

यही बच्चे जब असल दुनिया की चुनौतियां फेस करेंगे तो इनसे बर्दाश्त नहीं होगा और डिप्रेशन में चले जाएंगे।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 'यदि आपकी राह में कोई बाधा नहीं..',मान ली चे ग्वेरा की ये बातें तो सदियां रखेंगी याद

Find out More