Manoj Muntashir: मनोज 'शुक्ला' से यूं बने 'मुंतशिर', गाने की वजह से टूटी थी शादी

Ravi Vaish

Feb 18, 2023

​फिल्मों में गाने​

मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की अपनी पहचान है और वो कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखकर इंडस्ट्री में छाए हुए हैं, वो गीतकार, टेलीविजन स्क्रिप्ट और पटकथा लेखक हैं

Credit: Social Media

​मनोज मुंतशिर बेहतरीन गीत कार​


उन्होंने फिल्मों के लिए कई सफल हिंदी गीत लिखे इनमें 'गलियां', 'तेरे संग यारा', 'कौन तुझे', 'दिल मेरी ना सुना', 'फिर भी तुमको चाहूंगा' और 'तेरी मिट्टी' शामिल हैं

Credit: Social Media

​अच्छी खासी फैन फॉलोइंग​


मनोज मुंतशिर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी मुखर भाषा के लिए खासे जाने जाते हैं

Credit: Social Media

​मनोज 'शुक्ला' से बने 'मुंतशिर'​



मनोज 'शुक्ला' के 'मुंतशिर' बनने की कहानी भी खासी दिलचस्प है, साल 1997 में रेडियो पर पहली बार एक शब्द सुना 'मुंतशिर' तभी अपना नाम मनोज शुक्ला से मनोज मुंतशिर करने की ठान ली थी

Credit: Social Media

You may also like

Girls के लिए बेस्ट हैं ऐसी नेकलाइन वाली ...
घूंघट में आई ये स्टार दुल्हन, देखें लेटे...

​'मैंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया'​


समस्या यह थी कि पिताजी को कैसे मनाते फिर एक तरकीब निकाली और घर के नेम प्लेट पर मनोज मुंतशिर लिखवा लिया नेम प्लेट देखकर पिता गुस्सा हो गए उन्हें लगा की मैंने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है

Credit: Social Media

​जब उनकी शादी टूट गई​


मनोज मुंतशिर ने कहा था एक समय ऐसा आया था जब उनकी शादी टूट गई थी, उस लड़की के भाई ने उनसे पूछा था कि आगे क्या करेंगे तो मैंने कहा- मैं गीतकार बनूंगा, उन्होंने अपने प्यार की जगह काम को चुना

Credit: Social Media

​कौन बनेगा करोड़पति​


मुंबई में सड़कों पर रात बिताकर गुजारा करने वाले मनोज मुंतशिर को साल 2005 में कौन बनेगा करोड़पति के लिए लिरिक्स लिखने का मौका मिला था

Credit: Social Media

​हिंदी सिनेमा को हिट गीत​


गीतकार मनोज मुंतशिर का गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' बहुत हिट हुआ था देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत ये गीत आज भी लोगों की जुबान पर है वहीं उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के डायलॉग्स भी लिखे हैं

Credit: Social Media

​कैसी है फैमिली​


मनोज मुंतशिर की पत्नी की नाम नीलम मुंतशिर है और वो भी एक लेखिका हैं, दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम आरू है

Credit: Social Media

​'इंडियाज गॉट टैलेंट'​

मनोज मुंतशिर ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को भी जज किया, इस शो में वो शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर के साथ नजर आए

Credit: Social Media

​लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन​


वहीं हाल ही में मनोज मुंतशिर ने काशी शब्दोत्सव के दौरान लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन किया उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर उनपर भी हमला बोला

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Girls के लिए बेस्ट हैं ऐसी नेकलाइन वाली Kurti, देखें लेटेस्ट नेक डिजाइंस

ऐसी और स्टोरीज देखें