Jan 27, 2023
कुलदीप राघवबॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने एक इंटीमेट कार्यक्रम में शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है।
Credit: Timesnow Hindi
मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए रोमांटिक सा पोस्ट भी लिखा।
Credit: Timesnow Hindi
सत्यदीप मिश्रा एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में नो वन किल्ड जैसिका से डेब्यू किया था। वह चिल्लर पार्टी, लव ब्रेकअप जिंदगी, फरारी की सवारी, बॉम्बे वेलवेट, विक्रम वेधा जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।
Credit: Timesnow Hindi
सत्यदीप मिश्रा ओटीटी के कई शोज और सीरीज में नजर आए हैं। स्मोक, थिंकिस्तान, भ्रम, नक्सलबरी, मसाबा मसाबा, हिज स्टोरी और तनाव जैसी सीरीज में उन्होंने शानदार काम किया है।
Credit: Timesnow Hindi
40 साल के सत्यदीप मिश्रा की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी थी। दोनों का साल 2013 में तलाक हो गया था।
Credit: Timesnow Hindi
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता की भी ये दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2015 में फिल्म प्रड्यूसर मधु मंटेना से शादी की थी। 4 साल में दोनों का तलाक हो गया था।
Credit: Timesnow Hindi
सत्यदीप मिश्रा और मसाबा गुप्ता पहली बार शो मसाबा मसाबा के सेट पर मिले थे। शो में सत्यदीप ने मसाबा के एक्स हस्बैंड का रोल निभाया था।
Credit: Timesnow Hindi
साथ काम करते करते दोनों पहले दोस्त बने और फिर एक दूसरे से प्यार करने लगे।
Credit: Timesnow Hindi
बता दें नीना गुप्ता ने सिंगल मदर होकर मसाबा की परवरिश की। मसाबा नीना और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स