Jan 15, 2025

यूं ही नहीं 69 में भी मोतियों से चमक रहे दांत, डेली आधा घंटा ये काम जरूर करती हैं मायावती

Suneet Singh

69 साल की मायावती

15 जनवरी 2024 को 69 साल की हो चुकीं मायावती देश की जानी मानी राजनेता और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं।

Credit: facebook

अविवाहित मायावती

मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रही हैं। उन्होंने खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा हुआ है।

Credit: facebook

मायावती का डेली रूटीन

मायावती की दिनचर्या को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक काम रोजाना जरूर करती हैं।

Credit: facebook

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मायावती रोजाना आधे घंटे तक दांत ब्रश करती हैं।

Credit: facebook

ब्रश के दौरान बनाती हैं रणनीति

रिपोर्ट में मायावती के करीबियों के हवाले से बताया गया है कि आधे घंटे तक ब्रश करने के दौरान ही वह अपनी रणनीति भी बनाती रहती हैं।

Credit: facebook

बनाती हैं रणनीति

मायावती ब्रश करने के दौरान ही अपनी कई महत्वपूर्ण प्लानिंग पर विचार करती हैं और आगे की रणनीति भी तय करती हैं।

Credit: facebook

शाकाहारी हैं मायावती

मायावती के खानपान की बात करें तो वह पहले मांसाहारी थीं लेकिन फिर उन्होंने शाकाहार को अपने जीवन का आधार बना लिया।

Credit: facebook

मायावती को कपड़ों में सलवार सूट ही पसंद हैं। उनके ज्यादातर सूट ऑफ वाइट शेड के ही होते हैं।

Credit: facebook

लाखों के लिए प्रेरणा

मायावती ने अपने जीवन में संघर्षों की बदौलत जो मुकाम हासिल किया वो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर सकते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: जिगरी यार की रिसेप्शन पार्टी में लगेंगी परम सुंदरी, बस कॉपी कर लें Dia Mirza के ये लुक्स

Find out More