Jan 15, 2025
15 जनवरी 2024 को 69 साल की हो चुकीं मायावती देश की जानी मानी राजनेता और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं।
Credit: facebook
मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रही हैं। उन्होंने खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा हुआ है।
Credit: facebook
मायावती की दिनचर्या को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक काम रोजाना जरूर करती हैं।
Credit: facebook
Credit: facebook
रिपोर्ट में मायावती के करीबियों के हवाले से बताया गया है कि आधे घंटे तक ब्रश करने के दौरान ही वह अपनी रणनीति भी बनाती रहती हैं।
Credit: facebook
मायावती ब्रश करने के दौरान ही अपनी कई महत्वपूर्ण प्लानिंग पर विचार करती हैं और आगे की रणनीति भी तय करती हैं।
Credit: facebook
मायावती के खानपान की बात करें तो वह पहले मांसाहारी थीं लेकिन फिर उन्होंने शाकाहार को अपने जीवन का आधार बना लिया।
Credit: facebook
Credit: facebook
मायावती ने अपने जीवन में संघर्षों की बदौलत जो मुकाम हासिल किया वो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर सकते हैं।
Credit: facebook
Thanks For Reading!