May 23, 2024

मीरा बाई से हर किसी को सीखनी चाहिए सच्चे प्यार की ये 4 खास बातें

Suneet Singh

कृष्ण दीवानी मीरा

मीरा बाई खुद को कृष्ण के प्रेम में इस कदर भुला चुकी थीं कि उन्हें कुछ होश नहीं था। लेकिन उन्होंने सब त्याग कर भी सब कुछ पा लिया था, उन्हें कृष्ण दीवानी कहा जाने लगा था।

Credit: facebook

Ladies Purse Wala Political Baba

1. अपने प्रेम के लिए सब कुछ करना

मीरा बाई को कृष्ण की भक्ति की कीमत अपने महल और वहां की सुख-सुविधाओं को छोड़कर चुकानी पड़ी थी। जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार्य किया।

Credit: facebook

प्रियतम से बड़ा कोई धन नहीं

इससे साबित होता है कि प्रेम में पड़े व्यक्ति के लिए उसके प्रियतम से बड़ा कोई धन नहीं होता है। उसके लिए सब कुछ उसका प्यार होता है।

Credit: facebook

2. प्यार का मतलब हासिल करना नहीं

आज के समय में प्यार यही देखकर किया जाता है कि सामने वाला व्यक्ति मुझे क्या दे सकता है।

Credit: facebook

सच्चा प्यार

मीरा बाई से सीखें तो सच्चा प्यार वो होता है जिसमें कुछ भी हासिल करने की इच्छा ही खत्म हो जाती है। जब प्यार इस कद्र हो जाए तो यह भक्ति में बदल जाता है।

Credit: facebook

3. सच्चा प्रेम दोबारा नहीं होता

मीरा ने सिखाया कि सच्चा प्रेम सिर्फ एक बार होता है। यह किसी कभी ना ठीक होने वाले रोग की तरह होता है। हो जाने पर इससे व्यक्ति कभी भी खुद को आजाद नहीं कर पाता है।

Credit: facebook

प्रेमी का अहसास

इसके लिए उसे उस व्यक्ति की भी जरूरत नहीं होती है जिससे वह प्यार करता है। उसका अहसास उससे जुड़ी यादें और उससे दोबारा मिलने की उम्मीद ही व्यक्ति के जीने का सहारा होती है।

Credit: facebook

4. प्रेम में 'मैं' नहीं होता

आज के समय में हर कोई अपने पार्टनर से शिकायत करता है कि तुम्हें मेरी परवाह नहीं है, मेरे लिए कुछ करते नहीं हो, मैं क्या चाहती/ चाहता हूं इससे तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, वगैरह-वगैरह।

Credit: facebook

प्रेम का मतलब ही समर्पण है

मीरा बाई से सीखें तो यह सच्चा प्रेम नहीं हो सकता है। क्योंकि प्यार करने वाला व्यक्ति बदले में पाने की इच्छा रखे बिना खुशी-खुशी सिर्फ देना जानता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: इतना पुराना हो गया अंबानियों का एंटीलिया.. करोड़ों लगाकर तैयार किया महल, देखें PICS

Find out More