May 7, 2024
मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बेटी और बिजनेस वुमन, ईशा अंबानी इस साल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनी हैं। ईशा अंबानी का ग्लैमरस अंदाज देख हर किसी की निगाहें अटक गई हैं।
Credit: instagram
ईशा अंबानी इस साल की मेट गाला थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' और ड्रेस कोड के अनुसार तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन फ्लोरल शिमरी टाइमलेस साड़ी गाउन कैरी किया है।
Credit: instagram
ईशा के गाउन में लॉन्ग ट्रेन अटैच्ड है, जिसपर मल्टीकलर का हैवी फ्लोरल पैच वर्क हुआ है, जो उनकी ड्रेस को ड्रीमी लुक दे रहा है।
Credit: instagram
ईशा के इस गाउन को फूलों ही नहीं तितलियों और ड्रैगनफ्लाई से भी सजाया गया है, जिसे बनाने में 10 हजार घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा है।
Credit: instagram
ईशा अंबानी की ड्रेस पर कढ़ाई को अलग-अलग तरह की तकनीकी कारीगरी से तैयार किया गया है। इसमें जरदोजी, नक्शी, फरीशा और दब्के का काम शामिल है।
Credit: instagram
ईशा के इस गॉर्जियस इंडोवेस्टर्न साड़ी गाउन के साथ उनकी ज्वेलरी भी कमाल की है। ईशा ने गाउन के साथ मैचिंग चोकर स्टाइल नेकलेस और पिकॉक ईयररिंग्स कैरी किया है।
Credit: instagram
इतना ही नहीं, उनके हाथों में कमल के फूलों वाला फ्लोरल डिजाइन हाथ-फूल पूरे लुक में चार्म एड कर रहा है, जिसकी खूबसूरती हर किसी को इंप्रेस कर रही है।
Credit: instagram
ईशा अंबानी ने ड्रेस के साथ जो क्लच कैरी किया है, वो भी बेहद खास है। इस क्लच पर जयपुर के आर्टिस्ट ने मिनिएचर पेंटिग की है, जिसपर नेशनल बर्ड मोर बनाया गया है।
Credit: instagram
ईशा अंबानी के इस मेट गाला स्पेशल साड़ी गाउन को अनीता श्रॉफ और राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स