फूलों की चादर लपेट MET GALA पहुंची ईशा अंबानी, पीछे सीढ़ियों पर घिसट रहा था पल्लू

Srishti

May 7, 2024

​मेट गाला 2024 ​

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बेटी और बिजनेस वुमन, ईशा अंबानी इस साल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनी हैं। ईशा अंबानी का ग्लैमरस अंदाज देख हर किसी की निगाहें अटक गई हैं।

Credit: instagram

Weight Loss Drink

थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' ​

ईशा अंबानी इस साल की मेट गाला थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' और ड्रेस कोड के अनुसार तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन फ्लोरल शिमरी टाइमलेस साड़ी गाउन कैरी किया है।

Credit: instagram

कब है शनि जयंती

​हैवी फ्लोरल पैच वर्क​

ईशा के गाउन में लॉन्ग ट्रेन अटैच्ड है, जिसपर मल्टीकलर का हैवी फ्लोरल पैच वर्क हुआ है, जो उनकी ड्रेस को ड्रीमी लुक दे रहा है।

Credit: instagram

ड्रेस की खासियत

ईशा के इस गाउन को फूलों ही नहीं तितलियों और ड्रैगनफ्लाई से भी सजाया गया है, जिसे बनाने में 10 हजार घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा है।

Credit: instagram

भारतीय कारीगरी

ईशा अंबानी की ड्रेस पर कढ़ाई को अलग-अलग तरह की तकनीकी कारीगरी से तैयार किया गया है। इसमें जरदोजी, नक्शी, फरीशा और दब्के का काम शामिल है।

Credit: instagram

​नेकलेस और ईयररिंग्स​

ईशा के इस गॉर्जियस इंडोवेस्टर्न साड़ी गाउन के साथ उनकी ज्वेलरी भी कमाल की है। ईशा ने गाउन के साथ मैचिंग चोकर स्टाइल नेकलेस और पिकॉक ईयररिंग्स कैरी किया है।

Credit: instagram

​हाथ-फूल​

इतना ही नहीं, उनके हाथों में कमल के फूलों वाला फ्लोरल डिजाइन हाथ-फूल पूरे लुक में चार्म एड कर रहा है, जिसकी खूबसूरती हर किसी को इंप्रेस कर रही है।

Credit: instagram

क्लच पर मिनिएचर पेंटिग​

ईशा अंबानी ने ड्रेस के साथ जो क्लच कैरी किया है, वो भी बेहद खास है। इस क्लच पर जयपुर के आर्टिस्ट ने मिनिएचर पेंटिग की है, जिसपर नेशनल बर्ड मोर बनाया गया है।

Credit: instagram

किसने किया डिजाइन

ईशा अंबानी के इस मेट गाला स्पेशल साड़ी गाउन को अनीता श्रॉफ और राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: परी कथा की राजकुमारी बनीं आलिया भट्ट, रेड कार्पेट पर दिखा अप्सराओं वाला लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें