Nov 26, 2024

बुढ़ापे में दिखना है किंग तो अपना लें मिलिंद सोमन की ये आदत, आएगी 25 साल वाली जवानी

Suneet Singh

मिलिंद सोमन की फिटनेस

मिलिंद सोमन उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी फिटनेस से हर किसी को सरप्राइज कियो हुए हैं।

Credit: facebook

खूब दौड़ते हैं मिलिंद सोमन

जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ बिस्तर पकड़ने लगते हैं उस उम्र में मिलिंद सोमन बिना रुके कई किलोमीटर दौड़ जाते हैं।

Credit: facebook

58 के हैं मिलिंद सोमन

58 साल के मिलिंद सोमन यूं ही नहीं 25 साल के नौजवानों जैसी फिटनेस रखते हैं। वह इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

Credit: facebook

सुबह जल्दी उठना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद सोमन हर हाल में सुबह 5.30 बजे तक बिस्तर छोड़ देते हैं।

Credit: facebook

रनिंग

उठने के बाद वह रनिंग जरूर करते हैं। हर हाल में वह कुछ किलोमीटर जरूर दौड़ते हैं।

Credit: facebook

वर्कआउट

रनिंग के बाद मिलिंद सोमन जिम में भी खूब पसीना बहाते हैं। वह कई तरह के एक्सरसाइज करते हैं।

Credit: facebook

योग और ध्यान

मिलिंद सोमन की फिटनेस में योग और मेडिटेशन का भी योगदान है। मिलिंद डाइट भी बहुत नपे तुले हिसाब से लेते हैं।

Credit: facebook

नट्स और फ्रूट्स

मिलिंद सोमन नाश्ते में नट्स या सीजनल फ्रूट्स खाते हैं। और भूख लगने पर वह ड्राई फ्रूट्स खाते हैं।

Credit: facebook

रोज खाते हैं घी

मिलिंद सोमन के खानों में घी जरूर होता है। वह घी को सेहत के लिए बहुत अच्छा मानते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: दिन-रात ये हरा पत्ता चबाया करते थे अमित जी, अब दूर से ही करते हैं तौबा.. फिल्मी है कहानी

Find out More