इस जानवर का दूध होता है पचाने में सबसे आसान, गाय-भैंस के दूध से तिगुना है दाम

Feb 27, 2025

By: Medha Chawla

इस जानवर का दूध होता है पचाने में सबसे आसान, गाय-भैंस के दूध से तिगुना है दाम

पोषण वाला आहार

पोषण वाला आहार

दूध हमारे डाइट की सबसे संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों में से एक है।

Credit: canva

दूध का पोषण

दूध का पोषण

ये जरूरी पोषण लेने के सबसे आसान चीजों में से है और इसका मिलना भी बहुत आसान होता है।

Credit: canva

सबसे जल्दी पचने वाला दूध

सबसे जल्दी पचने वाला दूध

गाय भैंस आइए एक ऐसे दूध के बारे में जानते हैं जो गाय और भैंस के दूध से जल्दी पच जाता है और ज्यादा फायदेमंद भी होता है।

Credit: canva

गाय का दूध

गाय के दूध में आमतौर पर फैट कम होता है, जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है जो अपने फैट कंटेट के प्रति सचेत रहते हैं।

Credit: canva

You may also like

क्यूटनेस में मम्मियों से भी चार कदम आगे ...
एकदम सनसनी है हार्दिक पांड्या की 'गर्लफ्...

भैंस का दूध

भैंस के दूध में गाय के दूध की तुलना में कुछ अधिक प्रोटीन होता है। लेकिन ये फैटी होता है और इसे पचाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

Credit: canva

बकरी का दूध

पचाने और शरीर को सबसे अधिक पोषण देने के लिहाज से इन दोनों दूधों से बेहतर बकरी का दूध होता है। बकरी के एक लीटर दूध की अनुमानित कीमत करीब 300 रुपये बताई जाती है।

Credit: canva

पचाने में आसान

बकरी का दूध पचाने में मात्र 20 मिनट का समय लगता है जबकि गाय-भैंस के दूध को पचाने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं।

Credit: canva

छोटे फैट ग्लोब्युल

बकरी के दूध में फैट के सेल्स छोटे होते हैं, इसलिए इसे गाय के दूध की तुलना में पचाना आसान हो सकता है।

Credit: canva

कम लैक्टोज

इसकी एक वजह लैक्टोज का कम होना भी है, जिससे यह लैक्टोज इंटॉलरेंट व्यक्तियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यूटनेस में मम्मियों से भी चार कदम आगे हैं ये बॉलीवुड बेटियां, अभी से कर रही दिलों पर राज

ऐसी और स्टोरीज देखें