Apr 29, 2024
'ऐब भी करने को हुनर चाहिए..', किसी का भी मन मोह लेंगी मीर की ये शायरी
Suneet Singh
आए हो घर से उठ कर मेरे मकाँ के ऊपर, की तुम ने मेहरबानी बे-ख़ानुमाँ के ऊपर।
Credit: facebook
पलंगतोड़ पान कैसे बनाएं
जैसे बिजली के चमकने से किसू की सुध जाए, बे-ख़ुदी आई अचानक तिरे आ जाने से।
Credit: facebook
शिकवा-ए-आबला अभी से 'मीर', है पियारे हनूज़ दिल्ली दूर।
Credit: facebook
जाए है जी नजात के ग़म में, ऐसी जन्नत गई जहन्नम में।
Credit: facebook
मेहर-ओ-मह गुल फूल सब थे पर हमें, चेहरई चेहरा हमें भाता रहा।
Credit: facebook
काश उस के रू-ब-रू न करें मुझ को हश्र में, कितने मिरे सवाल हैं जिन का नहीं जवाब।
Credit: facebook
शर्त सलीक़ा है हर इक अम्र में, ऐब भी करने को हुनर चाहिए।
Credit: facebook
रोते फिरते हैं सारी सारी रात, अब यही रोज़गार है अपना।
Credit: facebook
दावा किया था गुल ने तिरे रुख़ से बाग़ में, सैली लगी सबा की तो मुँह लाल हो गया।
Credit: facebook
Thanks For Reading!
Next: 'किसी की बुरी सोच पर अपना स्तर ना गिराएं..', सफलता का मूल मंत्र हैं जया किशोरी की ये बातें
Find out More