Jan 14, 2024

Arrange Marriage में पार्टनर चुनते समय न करें ये 1 गलती, जिंदगीभर होगा पछतावा

Srishti

शादी और उलझन

बड़ी आजीब बात लगती है... मां-बाप आपको करियर के बारे में सोचने के लिए साल दे सकते हैं, लेकिन शादी के लिए आपको 5-10 दिन में ही जवाब देने को बोलेंगे।

Credit: canva

बड़ा फैसला

अब जिंदगी का इतना बड़ा फैसला कोई कैसे मिनटों में कर सकता है? शादी... एक ऐसा इवेंट है जो हर आपकी आगे की जिंदगी का फैसला करता है।

Credit: canva

अरेंज मैरिज

अरेंज मैरिज का फॉर्मूला कैसे काम करता है, यह किसी को नहीं पता। वहीं, आजकल की जनरेशन में रिलेशनशिप को लेकर वैसे भी कई इंसिक्योरिटी पहले से ही है।

Credit: canva

रखें ध्यान

अगर आप अरेंज मैरिज के सेटअप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि पहली बार में मिलकर ही किसी को हां न कह दें।

Credit: canva

गलतियां न करें

अरेंज मैरिज करने से पहले अपने पार्टनर को ढूंढने में कुछ खास गलतियां करने से बचें, नहीं तो आपको जिंदगीभर अपने फैसले पर पछतावा होगा।

Credit: canva

जोड़ो के दर्द से छुटकारा

शादी का दबाव

शादी से पहले सबसे खतरनाक चीज होती है शादी करने का दबाव। जी, हां इसी दबाव के कारण कई लोग जिंदगी भर अपने पार्टनरों के साथ खुश नहीं रहते हैं। इसलिए कभी पेरेंट्स या दोस्तों के दबाव में किसी को हां न कहें।

Credit: canva

खूबसूरती पर फिदा

कई बार आप पार्टनर की तलाश में होते हैं तो किसी की सुंदरता आपका मन मोह लेती है और आप खूबसूरती देखकर शादी के लिए हां कर देते हैं। कभी भी इंसान को सिर्फ लुक्स ही नहीं उसके कैरेक्टर से भी आंकलन करना चाहिए।

Credit: canva

आदत में बदलाव

शादी से पहले अगर पार्टनर की कोई आदत ठीक नहीं लगती हैं तो इस बात पर जरूर विचार करें, क्योंकि अगर आप ये सोचते हैं कि शादी के बाद इसे बदलवा देंगे तो ये गलत है। ऐसे में अगर वह अपनी उस आदत को न बदले तो आपकी शादी टूट भी सकती है।

Credit: canva

पसंद और नापसंद

शादी कोई ट्रायल नहीं होता है कि कुछ दिन साथ रहेंगे, अच्छा लगेगा तो ठीक नहीं तो छोड़ देंगे। ऐसे में अगर आपको शादी करनी है तो जिससे शादी कर रहे हैं उसके बारे में जानने में देर नहीं लगाइए। जितना जल्दी हो सके उसकी पसंद और ना पसंद को जान लीजिए।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: जींस-ड्रेस नहीं ऐसे कपड़े पहन सादगी की मुरत लगतीं हैं जया किशोरी, फैशन का हर कोई है दीवाना

Find out More