Oct 31, 2024
Avni Bagrolaहर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दिवाली मनाई जाती है। दिवाली के दिन ही प्रभु श्री राम और सीता माता 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।
Credit: Instagram
दिवाली के त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। वहीं इस दिन को नई शुरुआत का भी प्रतीक मानते हैं।
Credit: Instagram
पिता के कहने पर प्रभु श्री राम ने 14 बरस का वनवास भी खुशी खुशी काट दिया था। बेशक ही हर किसी को राम जी के जीवन से ये गुण सीखने ही चाहिेए।
Credit: Instagram
हर मां-बाप को इस दिवाली जरूर ही अपने बच्चों को राम जी जैसा बनने की सीख देनी चाहिए।
Credit: Instagram
बच्चों में माफ करने की शक्ति तो सबके साथ अच्छा व्यवहार करने के गुण जरूर होनी चाहिए।
Credit: Instagram
पिता के प्रति एक अच्छे बेटे का कर्तव्य पूरा करने के लिए राम जी ने बिना कोई सवाल पूछे वनवास स्वीकारा था।
Credit: Instagram
राजा राम का शांत स्वभाव और सकारात्मक व्यक्तित्व भी बच्चों में होना चाहिए।
Credit: Instagram
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को देख आपके बच्चों में भी मर्यादाओं का पालन करना आना चाहिए।
Credit: Instagram
परिवार, पत्नी तो भक्तों से श्री राम निष्छल प्रेम करते थे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स