Oct 1, 2023

BY: Medha Chawla

सुबह के लिए मान लें गांधी की ये 7 आदतें, सफलता दौड़ी आएगी आपके पीछे

खब चलें पैदल

सभी उम्र के लोगों के लिए पैदल चलना एक बहुत अच्छा व्यायाम है, जो संतुलित आहार के साथ-साथ शरीर को फिट रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Credit: Canva

शराब और तंबाकू से करें परहेज

गांधी जी ने पौष्टिक पेय के रूप में शहद, गर्म पानी और नींबू को प्राथमिकता दी। उन्होंने तंबाकू और शराब से पूर्ण परहेज का उपदेश दिया, जो कई जानलेवा बीमारियों की जड़ है।

Credit: Canva

शांत रहें

जीवन में एक सफल व्यक्ति हमेशा शांतिपूर्ण रहने के साथ जमीन से जुड़ा रहेगा। चाहे कोई भी पद हो या आप कितने भी बड़े क्यों न हों, बस दूसरों के प्रति विनम्र और सरल बने रहने का ध्यान रखें।

Credit: Canva

हमेशा सच बोलो

ज्यादातर लोग आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सच जानने के बावजूद भी झूठ बोल देते हैं, लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि एक झूठ को सच साबित करने के लिए आपको हजारों झूठ बोलने पड़ेंगे।

Credit: Canva

सादा भोजन करें

गांधीजी सादा और संयमित भोजन करते थे। खाना खाने के लिए उनके पास एक छोटा कटोरा होता था ताकि उन्हें पता चल सके कि वह कितना खाना खा रहे हैं।

Credit: Canva

धरती माता की करें देखभाल

बेहतर पर्यावरण पाने के लिए हमारी प्रकृति की रक्षा करने के लिए सभी को जिम्मेदार होना चाहिए।

Credit: Canva

पॉजिटिव रहें

सकारात्मक रहने पर परेशानियां बहुत कम महसूस होती हैं। कभी भी नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में न आने दें। साथ ही कभी भी अनावश्यक तनाव न लें।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाते ही सूख जाते हैं पालक के पत्ते, इस तरह रहेंगे लंबे समय तक एकदम ताजा

ऐसी और स्टोरीज देखें