Apr 11, 2024
अवनि बागरोलाभारत के इतिहास में सबसे खूबसूरत महारानी का खिताब रखने वाली जयपुर की महारानी गायत्री देवी की सुंदरता का बेशक ही कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
मासूमियत भरी निगाहों के साथ साड़ी वाले अवतार में गायत्री देवी हर बॉलीवुड हसीना से 10 गुना प्यारी लगती हैं।
Credit: Instagram
महारानी गायत्री देवी को अपने जमाने की सबसे ज्यादा स्टाइलिश फैशनेबल महिला माना जाता था। जो सिंपल सी साड़ी में भी हर किसी को मात देती थीं।
Credit: Instagram
ज्यादातर महारानी गायत्री साड़ियां पहनतीं थीं, उनके साड़ी कलेक्शन पर हर किसी की नजर थी।
Credit: Instagram
उनका साड़ी कलेक्शन किसी और महारानी जैसे सिल्क, बनारसी साड़ियों से नहीं बल्कि सिंपल पेस्टल शेड वाली एलिगेंट शिफॉन की साड़ी ब्लाउज से भरा था।
Credit: Instagram
महारानी जैसे ही आप भी ऐसी सिंपल और क्लासी लुक वाली फ्लोरल शिफॉन साड़ी गर्मियों में पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पेस्टल पिंक शेड की इस शिफॉन साड़ी को गायत्री देवी ने मैचिंग बैलून स्लीव्स तो स्क्वैयर नेक डिजाइनर ब्लाउज संग पहना है। पर्ल नेकलेस और बिंदी लिपस्टिक में वे बहुत प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक वाले ब्लाउज गायत्री देवी को खूब पसंद थे, और उनपर काफी सूट भी करते थे। ऐसे ब्लाउज में गहने साफ और सुंदर लगते हैं।
Credit: Instagram
गायत्री देवी आमतौर पर ऐसी शिफॉन की सिंपल सी साड़ियों को ओपन पल्ला स्टाइल में ही ड्रेप करती थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स