भारत की सबसे खूबसूरत महारानी हैं बड़ौदा की रानी राधिका राजे.. साड़ी में देख सब ​सादगी के कायल

Jul 29, 2024

Avni Bagrola

साड़ी में सुंद​री

बडौदा की महानी राधिका राजे की खूबसूरती वाकई हर किसी को मोहित कर सकती है। लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी में महारानी राधिका बेहद सुंदर लग रही हैं।​

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

गुलाबी रंग की सिल्क बनारसी साड़ी में महारानी राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एलिगेंट अंदाज की ये साड़ी वाकई कंट्रास्ट ज्वेलरी संग और कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

नारंगी साड़ी

रॉयल लक की ये ट्रे़डिशनल नारंगी और गोल्डन हरे बॉर्डर वाली साड़ी का स्टाइल भी कम नहीं है। रॉयल ड्रेप भी प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

ग्रे कलर की ये रॉयल एलिगेंट टिशू सिल्क की साड़ी की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

मल्टीकलर साड़ी

सिल्क बनारसी पैटर्न की ही ये मल्टीकलर ऑम्ब्रे स्टाइल की साड़ी का ड्रेप और लुक खूब गजब है। ​

Credit: Instagram

बैगनी साड़ी

ट्रेडिशनल रॉयल रीगल स्टाइल के फूली हुई स्लीव्स का ब्लाउज तो बैगनी रंग की ये हैवी गोल्डन जरी की बनारसी साड़ी गजब ढा रही है।

Credit: Instagram

मल्टीकलर सिल्क साड़ी

मल्टीकलर स्टाइल की ही ये गोल्डन जरी की साड़ी का लुक भी बेहद हसीन है। ऐसी साड़ी संग कंट्रास्ट का डिजाइनर ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

Credit: Instagram

पे​स्टल साड़ी

टिशू सिल्क कपड़े में ही ये मल्टीकलर फूल एम्ब्रॉयडरी के साथ वाली साड़ी खूब परफेक्ट लग रही है। ​​​

Credit: Instagram

लहरिया साड़ी

रॉयल लाल लहरिया स्टाइल की साड़ी भी खूब खिल रही है। इसे स्वीटहार्ट नेक चोली संग स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी हुई अरेबिक-जाल मेहंदी, अब ट्रेंड में है Bengali Mehndi Designs, सावन में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें