May 15, 2024

दुनिया का वह फूल जो ले लेता है जान, मंदिरों में चढ़ाने पर लगी रोक

Suneet Singh

कनेर के फूल

हाल ही में कनेर के फूलों पर पबांदी लगा दी है। ये फूल अब राज्य के 2500 से ज्यादा मंदिरों में नहीं चढ़ाए जा सकेंगे।

Credit: Freepik

केरल में लगा बैन

ये फैसला लिया है केरल सरार द्वारा नियंत्रित दो मंदिर न्यासों ने। इन फूलों के बारे में कहा जाता रहा कि ये जहरीले होते हैं।

Credit: Freepik

नर्स की मौत

हाल ही में 24 वर्षीय नर्स सूर्या सुरेंद्रन ने गलती से कनेर के पौधे के पत्ते चबा लिये, जिससे उनकी मौत हो गई। कथित तौर पर कनेर के फूल चबाने से कुछ जानवरों की भी मौत हो चुकी है।

Credit: Freepik

Kahani Lahore Ki

मौतों के बाद लिया फैसला

ऐसे हादसों को देखते हुए केरल सरकार के मंदिर न्यास ने फैसला लिया कि मंदिरों में ये फूल नहीं चढ़ाया जाएगा।

Credit: Freepik

मंदिरों में आम है यह फूल

बता दें कि देशभर के मंदिरों में कनेर के फूल चढ़ाया जाना आम बात है।

Credit: Freepik

कनेर की खासियत

इस फूल की खासियत है कि ये सूखे में भी जल्दी नहीं मुरझाता। इसी खूबी की वजह से यह दक्षिण भारत में खूब पाया जाता है।

Credit: Freepik

कनेर के फायदे

आयुर्वेद मेंकी मानें तो कनेर की जड़ और छाल से बनने वाले तेल से स्किन की बीमारियों का इलाज होता है।

Credit: Freepik

चर्म रोग करता है दूर

चरक संहिता समेत तमाम आयुर्वेदिक ग्रंथों में कहा गया है कि पुरानी से पुरानी स्किन डिसीज में इससे फायदा होता है।

Credit: Freepik

जान भी लेता है

भले यह फूल आयुर्वेदिक उपचार में इस्तेमाल की जाती हो लेकिन यह जहरीला होता है इससे भी वैज्ञानिक इनकार नहीं करते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: वाइन लुक में आलिया लगीं चांद का टुकड़ा, विदेशी स्टार्स भी ताड़ने लगे रणबीर की दुल्हनिया

Find out More