Oct 6, 2024
आयुर्वेद में तमाम तरह के रोगों के उपचार के तौर पर कई जड़ी बूटियों के बारे में बताया गया है।
Credit: facebook
भारत में कई ऐसी जड़ी बूटियां है जिनका इस्तेमाल दवा के तौर पर होता रहा है। ये काफी प्रचलित भी हैं।
Credit: facebook
इनमें से कुछ बूटियां ऐसी हैं जो दवा के साथ ही जहर का भी काम करती हैं। ये इंसानों की जान भी ले सकती हैं।
Credit: facebook
ऐसी ही एक औषधि है आक। आक की पौधा इंसानों के लिए जहर का काम करते हैं।
Credit: facebook
इसकी जड़ सूंघते ही दिमाग की नसें सूखने लगती हैं। कुछ समय बात इंसान की मौत भी हो जाती है।
Credit: facebook
जड़ के साथ ही इसके फूल और पत्तियां भी जहरीली होती हैं।
Credit: facebook
दरअसल आक के फूल, पत्ते और जड़ में न्यूरोटॉक्सिन नाम का केमिकल होता है जो इंसानों के लिए किसी जहर से कम नहीं है।
Credit: facebook
वैसे आक का पौधा जहरीला होने के साथ ही दवा के तौर पर भी काम करता है।
Credit: facebook
बता दें कि आक के फूलों का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं में होता है। कई इंसानी बीमारियों में रामबाण साबित होता है आक का फूल।
Credit: facebook
Thanks For Reading!