Oct 6, 2024

सूंघते ही सूखने लगती है दिमाग की नसें, दवा के साथ जहर भी है ये जड़ी बूटी

Suneet Singh

आयुर्वेद

आयुर्वेद में तमाम तरह के रोगों के उपचार के तौर पर कई जड़ी बूटियों के बारे में बताया गया है।

Credit: facebook

जड़ी बूटियां

भारत में कई ऐसी जड़ी बूटियां है जिनका इस्तेमाल दवा के तौर पर होता रहा है। ये काफी प्रचलित भी हैं।

Credit: facebook

जान भी लेती है जड़ी बूटियां

इनमें से कुछ बूटियां ऐसी हैं जो दवा के साथ ही जहर का भी काम करती हैं। ये इंसानों की जान भी ले सकती हैं।

Credit: facebook

आक (AAK)

ऐसी ही एक औषधि है आक। आक की पौधा इंसानों के लिए जहर का काम करते हैं।

Credit: facebook

आक की जड़

इसकी जड़ सूंघते ही दिमाग की नसें सूखने लगती हैं। कुछ समय बात इंसान की मौत भी हो जाती है।

Credit: facebook

फूल और पत्तियां भी जहरीली

जड़ के साथ ही इसके फूल और पत्तियां भी जहरीली होती हैं।

Credit: facebook

न्यूरोटॉक्सिन

दरअसल आक के फूल, पत्ते और जड़ में न्यूरोटॉक्सिन नाम का केमिकल होता है जो इंसानों के लिए किसी जहर से कम नहीं है।

Credit: facebook

दवा भी है आक

वैसे आक का पौधा जहरीला होने के साथ ही दवा के तौर पर भी काम करता है।

Credit: facebook

कई बीमारियों में रामबाण

बता दें कि आक के फूलों का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं में होता है। कई इंसानी बीमारियों में रामबाण साबित होता है आक का फूल।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ऐसी दिखती थी मुगलों की सबसे हसीन रानी.. कपड़ों तो आंखों पर फिदा था इस बादशाह का दिल

Find out More