Apr 10, 2025
अंबानी परिवार का मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल भारत के टॉप स्कूल्स में शुमार है।
Credit: facebook
इस स्कूल में आराध्या बच्चन और अबराम खान समेत तमाम स्टार किड्स और सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं।
Credit: facebook
इस स्कूल में क्लास के हिसाब से यूनिफॉर्म का रंग तो जुदा है लेकिन एक चीज कॉमन है।
Credit: facebook
Credit: facebook
अंबानियों के स्कूल समेत ज्यादातर स्कूलों में भी बच्चे काले जूते ही पहनते हैं। यूनिफॉर्म में काले जूते रखने के पीछे कई कारण होते हैं:
Credit: facebook
काले जूते अक्सर औपचारिक पोशाक के साथ जुड़े होते हैं, जो स्कूल यूनिफॉर्म के उद्देश्य से मेल खाते हैं, जिसका उद्देश्य व्यवस्था और व्यावसायिकता की भावना पैदा करना है।
Credit: facebook
काले जूते दूसरे रंग के जूतों की तुलना में साफ करने में आसान होते हैं, जो उन छात्रों के लिए व्यावहारिक है जो अपने जूते रोजाना पहनते हैं।
Credit: facebook
काले जूतों का उपयोग छात्रों के बीच एकरूपता बनाने में मदद करता है, जिससे यूनिफाइड स्कूल कम्युनिटी के विचार को बल मिलता है।
Credit: facebook
काले जूतों पर गंदगी और दाग कम दिखते हैं। दिनभर स्कूल में इधर उधर करने के बाद भी शाम तक बच्चों के जूते साफ ही नजर आते हैं।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स