Aug 26, 2024

भारत की सबसे महंगी जड़ी बूटी के आगे शिलाजीत भी फेल, खाते ही लोहा बनने लगता है शरीर

Suneet Singh

दुनिया की सबसे महंगी जड़ी बूटी

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी जड़ी बूटी कौन सी है? कितने में बिकती है ये जड़ी बूटी?

Credit: facebook

CM योगी की फेवरेट मिठाई

हिमालय में मिलती है यह जड़ी बूटी

उत्तराखंड और हिमाचल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक खास जड़ी-बूटी मिलती है, जो कि दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी जड़ी-बूटी है।

Credit: facebook

सानिया मिर्जा वेडिंग लुक

यारसा गंबू (Yarsa Gambu)

इस बूटी को स्थानीय भाषा में कीड़ा जड़ी या यारसा गंबू कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खासी मांग होने के कारण इसकी कीमत लाखों में रहती है।

Credit: facebook

बर्फ पिघलने के बाद ही मिलती है ये

हिमालय में जब बर्फ पिघलने लगती है, तो उस समय इस बूटी को वहां के स्थानीय निवासी खोज कर लाते हैं।

Credit: facebook

यौन शक्ति में करती है इजाफा

यारसा गंबू का इस्तेमाल पुराने समय से ही पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है।

Credit: facebook

कई देशों में डिमांड

यारसा गंबू की मांग भारत के साथ चीन, सिंगापुर और हांगकांग में खूब है। इस बूटी की जम कर ब्लैक मार्केटिंग भी होती है।

Credit: facebook

कैंसर की दवाई

अब तो यारसा गंबू कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल होने लगा है। इसी कारण इसकी डिमांड भी खूब है।

Credit: facebook

20 लाख रुपये किलो बिकती है

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जड़ी बूटी 20 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है।

Credit: facebook

हर साल 150 करोड़ का कारोबार

जानकारों के मुताबिक, एशिया में हर साल कीड़ा जड़ी का करीब 150 करोड़ रुपये का कारोबार होता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: मुसलमान ऊंचा पायजामा क्यों पहनते हैं? नहीं जानते ज्यादातर लोग

Find out More