Jul 14, 2023
आपने कई मुगल कहानियों के बारे में सुना होगा जिसमें मुगलों के महंगे शौक का बखान किया गया है।
Credit: Social-Media/BCCL
मुगल साम्राज्य की सबसे महंगी शादी करवाने का श्रेय शाहजहां को जाता है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे दारा शिकोह के निकाह के लिए शाही खजाना खोल दिया था।
Credit: Social-Media/BCCL
11 फरवरी 1633 को दारा शिकोह और नादिरा बानो बेगम का निकाह हुआ था जिसमें दुल्हन का लहंगा केवल 8 लाख का था।
Credit: Social-Media/BCCL
इस शादी का आयोजन आगरा में किया गया था, जिसमें आम से लेकर खास लोगों को दावत दी गई थी।
Credit: Social-Media/BCCL
नादिरा बानो और दारा शिकोह एक दूसरे बहुत प्यार करते थे और दारा शिकोह शाहजहां का सबसे खास बेटा था।
Credit: Social-Media/BCCL
इस शादी का जश्न पूरे 8 दिन तक चला था। इस शादी में पकवान से लेकर लिबास तक, सब शाही थे।
Credit: Social-Media/BCCL
शाहजहां की बेटी जहांआरा ने अपने भाई की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह शाहजहां और महारानी मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी।
Credit: Social-Media/BCCL
जहांआरा की गिनती मुगल साम्राज्य के ताकतवर लोगों में होती थी। उन्होंने ही इस शाही शादी की व्यवस्थाएं देखीं।
Credit: Social-Media/BCCL
दारा शिकोह और नादिरा की शाही शादी इतिहास में दर्ज है। आज भी जब महंगी शादियों का जिक्र आता है तो दारा शिकोह के निकाह की गिनती जरूर होती है।
Credit: Social-Media/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स