May 28, 2024
Avni Bagrolaट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक के साथ देसी स्टाइल की ज्वेलरी एकदम गजब लगती है।
Credit: Instagram
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि, भारत की महिलाएं सबसे ज्यादा कौन से स्टाइल की ज्वेलरी पहनती है।
Credit: Instagram
भारत की हर महिला के पास कुंदन की ज्वेलरी जरूर मौजूद होती है। अंबानियों की बहू बेटियों से लेकर हर बॉलीवुड एक्ट्रेस के पास भी कुंदन तो कुंदनकारी वर्क के गहने मौजूद हैं।
Credit: Instagram
कुंदन की ज्वेलरी का डिजाइन हर तरह की ड्रेस तो मेकअप के साथ अच्छा लगता है। कुंदनकारी के साथ मीनाकारी वर्क का कॉम्बिनेशन लुक में और चार चांद लगा देता है।
Credit: Instagram
भारत में कुंदन ज्वेलरी की सबसे ज्यादा बनावट जयपुर राजस्थान में होती है।
Credit: Instagram
कुंदन के झुमकों का फैशन भी बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। अक्सर गर्ल्स ऐसी ईयररिंग्स कंट्रास्ट साड़ी के साथ ही पहनती हैं।
Credit: Instagram
आलिया भट्ट ने अपनी शादी के फंक्शन्स में भी बहुत ही रॉयल लुक वाली कुंदन की ज्वेलरी ही पहनी थी।
Credit: Instagram
कुंदन की सस्ती ज्वेलरी आपको 1000 तो असली कुंदन की ज्वेलरी लाखों तक की कीमत में बहुत सारी वैराइटी के साथ मिल जाएगी।
Credit: Instagram
कुंदनकारी ज्वेलरी रॉयल लुक के लिए बेस्ट होती है, जड़ाऊ पैटर्न या पोल्की पैर्टन भी ट्राई किया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स