Nov 14, 2024

सौ की स्पीड से सफलता चूमेगी कदम, जीवन में उतार लें ये संस्कृत श्लोक, है सक्सेस का रामबाण

Suneet Singh

संतोषवत् न किमपि सुखम् अस्ति॥

भावार्थ : संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं है।

Credit: Pexels

ऐश्वर्ये वा सुविस्तीर्णे व्यसने वा सुदारुणे।रज्जवेव पुरुषं बद्ध्वा कृतान्तः परिकर्षति॥

भावार्थ : अत्यधिक ऐश्वर्यवान तथा बुरे व्यसनों मे लिप्त व्यक्ति रस्सियों से बंधे हुए व्यक्ति के समान होते हैं और अन्ततः उनका भाग्य उनको प्रताडित कर अत्यन्त कष्ट देता है।

Credit: Pexels

कण्ठे मदः कोद्रवजः हृदि ताम्बूलजो मदः।लक्ष्मी मदस्तु सर्वाङ्गे पुत्रदारा मुखेष्वपि॥

भावार्थ : मदिरा पीने से उसका दुष्प्रभाव कण्ठ पर पडता है और तंबाकू खाने से मन पर प्रभाव पड़ता है। परन्तु संपत्तिवान होने का नशा ना केवल उनके संपूर्ण शरीर पर बल्कि स्त्रियों और संतान के चेहरों पर भी देखा जा सकता है।

Credit: Pexels

न जातु कामः कामानामुपभोगेन शाम्यति।हविषा कृष्णवर्त्मेन भूय एवाभिवर्धते॥

भावार्थ : भोग करने से कभी भी कामवासना शान्त नहीं होती है, परन्तु जिस प्रकार हवनकुण्ड में जलती हुई अग्नि में घी आदि की आहुति देने से अग्नि और भी प्रज्ज्वलित हो जाती है वैसे ही कामवासना भी और अधिक भडक उठती है।

Credit: Pexels

नारुंतुदः स्यादार्तोSपि न परद्रोहकर्मधीः।ययास्योद्विजते वाचा नालोक्यां तामुदीरयेत्॥

भावार्थ : मनुष्य का कर्तव्य है कि यथा सम्भव किसी को पीडा दे कर उसका हृदय न दुखाये, भले ही स्वयं दुःख उठा ले। किसी के प्रति अकारण द्वेष-भाव न रखे और कोई कटु बात कह कर किसी का मन उद्विग्न न करे।

Credit: Pexels

अधमाः धनमिच्छन्ति धनं मानं च मध्यमाः।उत्तमाः मानमिच्छन्ति मानो हि महताम् धनम्॥

भावार्थ : निम्न वर्ग के लोग केवल पैसे में रुचि रखते हैं, और ऐसे लोग सम्मान की परवाह नहीं करते हैं। मध्यम वर्ग धन और सम्मान दोनों चाहता है, और केवल उच्च वर्ग की गरिमा महत्वपूर्ण है। सम्मान पैसे से ज्यादा कीमती है।

Credit: Pexels

कार्यार्थी भजते लोकं यावत्कार्य न सिद्धति।उत्तीर्णे च परे पारे नौकायां किं प्रयोजनम्।।

भावार्थ : जिस प्रकार लोग नदी पार करने के बाद नाव को भूल जाते हैं, उसी तरह लोग अपना काम पूरा होने तक दूसरों की प्रशंसा करते हैं और काम पूरा होने के बाद दूसरे को भूल जाते हैं।

Credit: Pexels

जीवितं क्षणविनाशिशाश्वतं किमपि नात्र।

भावार्थ : यह क्षणभुंगर जीवन में कुछ भी शाश्वत नहीं है।

Credit: Pexels

जीविताशा बलवती धनाशा दुर्बला मम्।।

भावार्थ : मेरी जीवन की आशा बलवती है पर धन की आशा दुर्लभ है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: ढीली और लटक रही त्वचा में जान फूंक देगीं ये चीजें, स्किन बनेगी मक्खन सी मुलायम

Find out More