Jan 11, 2025

बेटियां हर हाल में कर लें ये 4 काम, मान लें जया किशोरी की सलाह, नहीं पड़ेगा पछताना

Suneet Singh

जया किशोरी देश की जानी मानी मोटिवेशनल और स्पिरिचुअल गाइड हैं। उन्हें खूब शोहरत हासिल है।

Credit: Instagram

जया किशोरी

जया किशोरी सोशल मीडिया, खासतौर पर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें लाखों युवा फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

बेटियों को जया किशोरी की सलाह

लड़कियां जया किशोरी की तरह बनना चाहती हैं। जया किशोरी लड़कियों को कई तरह की सलाह भी देती हैं।

Credit: Instagram

इच्छाशक्ति

जया किशोरी कहती हैं कि स्त्री हो या पुरुष, अगर चाह ले तो वो कुछ भी हासिल कर सकता या सकती है।

Credit: Instagram

सलाह नंबर 1

जया किशोरी बेटियों को सलाह देती हैं कि वह कभी अपने पैरेंट्स को ये फील ना होने दें कि काश उनका भी बेटा होता।

Credit: Instagram

सलाह नंबर 2

जया किशोरी कहती हैं कि अपने माता-पिता का इतना ध्यान रखें कि उन्हें एहसास ही ना हो कि आप बेटा हैं या बेटी।

Credit: Instagram

सलाह नंबर 3

जया किशोरी लड़कियों से कहती हैं कि आप आर्थिक तौर पर इतनी सशक्त बनें कि अपने मां-बाप की जिम्मेदारी उठा सकें।

Credit: Instagram

सलाह नंबर 4

जया किशोरी कहती हैं कि शादी के बाद भी माता-पिता की जिम्मेदारी लड़कियों को बखूबी उठानी चाहिए।

Credit: Instagram

मान लें जया किशोरी की ये बातें

बकौल जया किशोरी लड़कियों को अपने प्रति समाज का नजरिया बदलना है तो उन्हें समाज में उदाहरण बनना ही होगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: डायमंड फेशियल घर पर कैसे करें? 3 स्टेप में ऐसे करें Facial तो मिलेगा हीरे सा चमकता चेहरा

Find out More