Oct 29, 2024

नौकरी ने बढ़ा दिया है तनाव? जीवन में उतार लें श्री श्री रविशंकर का स्ट्रेस रिलीज फार्मूला

Suneet Singh

मानसिक स्वास्थ्य

आध्यात्मिक योग गुरु श्री श्री रवि शंकर कहते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। फिर चाहे वह निजी जिंदगी हो या वर्कप्लेस।

Credit: facebook

दूसरों की भी करें हेल्प

बकौल रविशंकर वर्कप्लेस में खुद को ही नहीं बल्कि दूसरों को भी मेंटल हेल्थ से निकलने में मदद करें।

Credit: facebook

बात और मदद करें

रविशंकर का कहना है कि यदि कोई मानसिक रूप से परेशान लग रहा हो तो उन्हें इग्नोर ना करें। उनसे बात करें और मदद का हाथ बढ़ाएं।

Credit: facebook

योग और ध्यान

श्री श्री रविशंकर सलाह देते हैं कि वर्क प्लेस पर मानसिक स्वास्थ्य को सही रखना है तो योग और ध्यान को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लें।

Credit: facebook

जिम्मेदारी

बकौल रविशंकर जीवन के सभी अनुभवों की जिम्मेदारी लेना आपको ताकतवर बनाता है। यही जिम्मेदारी आपकी सभी शिकायतों और नकारात्मकता को दूर कर देगी।

Credit: facebook

खुद को स्वीकारें

आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि जब आप अपनी स्थिति को स्वीकार करते हैं तो अपने आप सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेंगे।

Credit: facebook

सबकी भागीदारी जरूरी

रविशंकर मानते हैं कि कोई भी एक संगठन मानसिक स्वास्थ्य संकट को अकेले नहीं संभाल सकता। हम सबको अपनी भागीदारी साबित करनी होगी।

Credit: facebook

अतीत और भविष्य

श्री श्री रविशंकर इस बात पर जोर देते हैं कि हमारा मन अतीत और भविष्य के बीच झूलता रहता है। हम अतीत की शिकायत करते हैं या भविष्य के बारे में चिंतित होते हैं, ये हमारे ऊपर निर्भर करता है।

Credit: facebook

मान लें बात

एक बार जीवन में उतार कर देखें श्री श्री रविशंकर की ये बातें। वर्क प्लेस के तनाव से काफी हद तक आपको आजादी मिल सकती है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: Diwali पर बनता है इस मिठाई का सबसे ज्यादा मजाक, लेने वाले हो जाते हैं शर्मिंदा

Find out More