Jan 12, 2023
टीवी से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली मौनी, इन दिनों बॉलीवुड में भी अच्छे रोल्स निभाती दिख रही हैं।
Credit: Instagram
टीवी सीरियलों में काम करते वक्त मौनी बहुत ही एवरेज लुकिंग लकड़ी के रूप में सामने आई थीं। और आज उनकी शक्ल और काया बिल्कुल पलट गई है।
Credit: Instagram
एवरेज लुकिंग लड़की से मॉडल्स जैसा चेहरा और अट्रैक्टिव फिजिक हासिल करने के लिए मौनी ने कई सारी सर्जरीज करवाई हैं।
Credit: Instagram
थिक आइब्रो के लिए मौनी रॉय ने आईब्रो हेयर्स के ट्रांसप्लांट की सर्जरी करवाई थी। दरअसल सर्जरी से पहले मौनी की आईब्रो का शेप बिगड़ा हुआ था और वे बहुत ही ज्यादा पतली और लाइट शेड की थी।
Credit: Instagram
मौनी के नेचुरल लिप्स का शेप काफी पतला था। इसलिए उन्हें पंप्ड अप लुक देने के लिए मौनी ने फिलर्स का यूज किया था।
Credit: Instagram
फिल्मों में एंट्री से पहले मौनी का रंग सांवला था। डार्क कॉम्प्लेक्शन को छिपाने के लिए मौनी रॉय ने बहुत सारे स्किन ब्लीचिंग ट्रीटमेंट करवाए हैं।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी ने स्किन का शेड लाइट करने के लिए ब्लीचिंग क्रीम्स के साथ साथ ग्लूटेथिओन इंजेक्शन भी इस्तेमाल किए हैं।
Credit: Instagram
मौनी ने अपनी फ्लैट चेस्ट को उभारने के लिए ब्रेस्ट एन्हांसमेंट सर्जरी का भी सहारा लिया है।
Credit: Instagram
हैवी चेस्ट हासिल करने के लिए मौनी रॉय ने ब्रेस्ट्स की सर्जरी करवाई है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स