Aug 26, 2024

मुगलों के डर से हमेशा के लिए बदल गया राजस्थानी औरतों का लिबास

Suneet Singh

राजस्थान और घूंघट

राजस्थान में घूंघट करना एक आम परंपरा है। वहां की महिलाएं हमेशा घूंघट में ही नजर आती हैं।

Credit: facebook

Aaradhya Bachchan Makeup Shocking

मुगलों से पहले नहीं था ऐसा

हालांकि मुगलों के आने से पहले ऐसा नहीं था। कोई प्रमाण भी नहीं है कि मुगल काल से पहले राजस्थानी महिलाएं घूंघट करती थीं।

Credit: facebook

Krishna Janmashtami wishes

मुगलों का डर

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुगलों के डर से वहां की औरतों ने घूंघट रखना शुरू कर दिया।

Credit: facebook

मुगलिया कानून

दावा किया जाता है कि मुगल काल में ऐसा नियम था कि बादशाह की नजर जिस महिला पर पड़ जाती वह उसे अपने हरम में ले आता।

Credit: facebook

शुरू हुआ घूंघट

इस मुगलिया फरमान के डर के कारण ही महिलाओं ने अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया।

Credit: facebook

शादी का वक्त

मुगलों के ही डर से रात में शादी का चलन शुरू हुआ जो आज भी बदस्तूर कायम है।

Credit: facebook

आज भी है घूंघट

राजस्थानी महिलाएं, खासतौर पर राजपूत महिलाएं आज भी घूंघट करती हैं।

Credit: facebook

सम्मान का प्रतीक

राजस्थान के राजपूत परिवारों में अब घूंघट सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

Credit: facebook

दूल्हे का सेहरा

दावा किया जाता है कि दूल्हे का सेहरा भी मुगलों की ही देन है। उससे पहले ऐसा नहीं होता था।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: किसी की बुरी सोच पर अपना स्तर ना गिराएं,जीने की सही राह दिखाती हैं जया किशोरी की ये बातें

Find out More