Aug 26, 2024
राजस्थान में घूंघट करना एक आम परंपरा है। वहां की महिलाएं हमेशा घूंघट में ही नजर आती हैं।
Credit: facebook
हालांकि मुगलों के आने से पहले ऐसा नहीं था। कोई प्रमाण भी नहीं है कि मुगल काल से पहले राजस्थानी महिलाएं घूंघट करती थीं।
Credit: facebook
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुगलों के डर से वहां की औरतों ने घूंघट रखना शुरू कर दिया।
Credit: facebook
दावा किया जाता है कि मुगल काल में ऐसा नियम था कि बादशाह की नजर जिस महिला पर पड़ जाती वह उसे अपने हरम में ले आता।
Credit: facebook
इस मुगलिया फरमान के डर के कारण ही महिलाओं ने अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया।
Credit: facebook
मुगलों के ही डर से रात में शादी का चलन शुरू हुआ जो आज भी बदस्तूर कायम है।
Credit: facebook
राजस्थानी महिलाएं, खासतौर पर राजपूत महिलाएं आज भी घूंघट करती हैं।
Credit: facebook
राजस्थान के राजपूत परिवारों में अब घूंघट सम्मान का प्रतीक बन चुका है।
Credit: facebook
दावा किया जाता है कि दूल्हे का सेहरा भी मुगलों की ही देन है। उससे पहले ऐसा नहीं होता था।
Credit: facebook
Thanks For Reading!