Jul 22, 2024
वह इकलौती मुगल मल्लिका जो बादशाह की मौत के बाद बन गई थी हिंदू
Suneet Singhमुगलों का भारत पर 200 सालों तक शासन रहा है।
कई मुगल बादशाहों ने हिंदू राजा की बहन बेटियों से शादी की थी।
ऐसा ही एक नाम है मुगल सल्तनत के 10वें शासक फारुखश्यार का।
फारूख ने मारवाड़ के महाराज अजीत सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से शादी की थी।
इस निकाह के बाद इंदिरा कंवर ने इस्लाम धर्म अपना लिया था।
इंदिरा और फारूख की शादी से अजीत सिंह खासे नाराज थे।
उन्होंने फारूख को लाल किले में ही बंदी बना लिया था। बाद में फारूखश्यार की मौत हो गई थी।
बादशाह की मौत के बाद इंदिरा ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया था।
हिंदू धर्म अपनाने वाली इकलौती मुगल मल्लिका थीं इंदिरा।
Thanks For Reading!
Next: किसी उत्सव सा होता है माहौल, जानिए कौन सी हैं भारत की 4 प्रमुख कांवड़ यात्राएं
Find out More