Jul 22, 2024

वह इकलौती मुगल मल्लिका जो बादशाह की मौत के बाद बन गई थी हिंदू

Suneet Singh

मुगलों का भारत पर 200 सालों तक शासन रहा है।

Credit: AI-Images

कई मुगल बादशाहों ने हिंदू राजा की बहन बेटियों से शादी की थी।

Credit: AI-Images

ऐसा ही एक नाम है मुगल सल्तनत के 10वें शासक फारुखश्यार का।

Credit: AI-Images

फारूख ने मारवाड़ के महाराज अजीत सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से शादी की थी।

Credit: AI-Images

इस निकाह के बाद इंदिरा कंवर ने इस्लाम धर्म अपना लिया था।

Credit: AI-Images

इंदिरा और फारूख की शादी से अजीत सिंह खासे नाराज थे।

Credit: AI-Images

उन्होंने फारूख को लाल किले में ही बंदी बना लिया था। बाद में फारूखश्यार की मौत हो गई थी।

Credit: AI-Images

बादशाह की मौत के बाद इंदिरा ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया था।

Credit: AI-Images

हिंदू धर्म अपनाने वाली इकलौती मुगल मल्लिका थीं इंदिरा।

Credit: AI-Images

Thanks For Reading!

Next: किसी उत्सव सा होता है माहौल, जानिए कौन सी हैं भारत की 4 प्रमुख कांवड़ यात्राएं

Find out More