Sep 29, 2024

सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाते थे Muhammad Ali, एक मुक्के में निकाल देते थे चीख

Suneet Singh

द ग्रेटेस्ट मुहम्मद अली

मुहम्मद अली का नाम 20वीं सदी के सबसे महान बॉक्सर के तौर पर दर्ज है। वह एक अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।

Credit: facebook

मुहम्मद अली का जलवा

मुहम्मद अली तीन अलग-अलग मौकों पर विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले बॉक्सर थे। उन्होंने 19 बार इस खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।

Credit: facebook

एक पंच में विरेधी ढेर

मुहम्मद अली के बारे में कहा जाता है कि उनके मुक्के में इतने दम था कि वह एक ही पंच में किसी भी फाइटर की चीख निकाल देते थे।

Credit: facebook

फिटनेस फ्रीक थे अली

साल 2016 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले मुहम्मद अली अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते थे।

Credit: facebook

जिम में खूब बहाते थे पसीना

मुहम्मद अली के डाइटिशियन डेविड जोन्स ने बताया था कि वह सबसे पहले जिम में घुसते थे औऱ सबसे अंत में निकलते थे।

Credit: facebook

नॉनवेज पसंद करते थे अली

बकौल जोन्स मुहम्मद अली मांसाहारी थे। उन्हें मांस में भेड़ और मुर्गे का मांस पसंद था।

Credit: facebook

ताकत के लिए मीट

ताकत के लिए वह डेली मीट खाया करते थे। उन्हें रोस्ट किया हुआ मांस पसंद था।

Credit: facebook

रोस्टेड चिकन था फेवरेट

बात चिकन और लैम्ब की करें तो वह रोस्टेड चिकन को तरजीह दिया करते थे। मांसाहार से वह अपनी प्रोटीन संबंधी जरूरत पूरी करते थे।

Credit: facebook

फल-फ्रूट भी दबाकर खाते थे अली

डेविड जोन्स ने बताया था कि मुहम्मद अली फल औऱ सब्जियां भी खूब खाते थे। वह डेली मौसमी फलों का जूस पीते थे।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: पनीर और टोफू में होता है इतना बड़ा अंतर.. बड़े-बड़े शेफ भी होते हैं कंफ्यूज

Find out More