Mar 7, 2024
अवनि बागरोलानीता अंबानी की लाडली बिटिया स्टाइल और अदब लिहाज के मामले में मां से कुछ कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
नीता जी की तरह ही ईशा का राजसी अंदाज देखकर भी आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
Credit: Instagram
भाई अनंत के प्री वेडिंग में ईशा ने बहुत ही खास लाल जरदोजी वर्क का लहंगा पहना था। गोल्डन और सिल्वर वर्क वाले लहंगे के साथ ईशा ने बहुत ही अनोखा ब्लाउज पहना था।
Credit: Instagram
ईशा ने लहंगे के साथ खास डीप वी नेक का ब्लाउज पहना था, जिसपर असली गोल्ड, रूबी, एमरल्ड और अलग अलग तरह के स्टोन्स व जडाऊ ज्वेलरी लदी हुई थी।
Credit: Instagram
बेशक ही इससे पहले ऐसा ब्लाउज शायद ही किसी ने पहना होगा, ब्लाउज में लगी ज्वेलरी खुद ईशा के ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा है वहीं कुछ गुजरात और राजस्थान से खास ब्लाउज के लिए बनवाई गई हैं।
Credit: Instagram
महारानी लुक वाले ब्लाउज का डोरी वाला बैकलेस डिजाइन भी कमाल लग रहा है। लहंगे ब्लाउज के साथ ईशा ने जरी वर्क का दुपट्टा भी प्रिंसेस स्टाइल में कैरी किया है।
Credit: Instagram
ईशा के लहंगे पर हाथ से जरदोजी की एम्ब्रॉयडरी की गई है, लहंगा ब्लाउज की कीमत करोड़ों में हो सकती है।
Credit: Instagram
इतने महंगे और हैवी ज्वेलरी से लदे ब्लाउज के ऊपर ईशा ने सफेद डायमंड के दो बेशकीमती हार भी पहने थे। हाथों के कड़े और हाथफूल भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं।
Credit: Instagram
लहंगे के साथ ईशा ने नीता जी का डायमंड का हार पहना था। जो उन्होने आकाश की शादी में हैवी साड़ी संग पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स