Mar 2, 2024

बेटे अनंत की स्पीच सुन भावुक हुए मुकेश अंबानी, छलके आंसू, बोले- जिंदगी में दर्द देखे हैं..

Srishti

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

जामनगर में बड़े ही धूमधाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के नेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन तक शामिल हुए हैं।

Credit: instagram

Odisha Temples PKG

अनंत की स्पीच

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले ही पहने ही दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि रंगोली

भावुक हुए अंबानी

अनंत की स्पीच सुनकर उनके पिता मुकेश अंबानी बेहद भावुक नजर आए। बेटे की बातें सुनकर उनके आंसू आ गए।

Credit: instagram

Shiva Temples in India

हेल्थ की दिक्कत

अनंत अंबानी ने कहा कि मेरी जिंदगी हमेशा ही गुलाबों की सेज से सजी नहीं रही है। मैंने बचपन में हेल्थ से रिलेटेड कई दिक्कतें झेली हैं।

Credit: instagram

Places in Jamnagar

आंसू नहीं रोक पाए

..पर मेरे मम्मी-पापा ने मुझे हिम्मत दी। उनकी इस बात पर मुकेश अंबानी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Credit: instagram

मां की मेहनत

अनंत अंबानी ने कहा कि इस फंक्शन को यादगार बनाने के लिए उनकी मां नीता अंबानी पिछले कई महीनों से दिनरात काम कर रही हैं। मां, पापा और परिवार के दूसरे सदस्य सिर्फ 3-4 घंटे सो रहे हैं।

Credit: instagram

झेली हैं तकलीफें

उन्होंने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि अपनी खुशियां आप लोगों के साथ शेयर कर सकता हूं। आपको पता है कि मेरी जिंदगी हमेशा से गुलाबों की सेज नहीं रही है।

Credit: instagram

पिता ने हौसला बढ़ाया

अनंत ने आगे कहा- मैंने बचपन में कई हेल्थ दिक्कतें झेली हैं। लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने कभी मुझे अलग फील नहीं कराया। वे हमेशा सपोर्ट बनकर मेरे साथ रहे। मुझे हिम्मत दी। मेरा हौंसला बढ़ाया।

Credit: instagram

धीरूभाई अंबानी

मुकेश अंबानी ने भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में अपनी स्पीच में कहा कि अनंत में उन्हें अपने पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सूट-सलवार में किसी साम्राज्य की महारानी से कम नहीं लगती सिनी शेट्टी, यहां देखें रॉयल लुक्स

Find out More