इतना पुराना हो गया अंबानियों का एंटीलिया.. करोड़ों लगाकर तैयार किया महल, देखें PICS

May 23, 2024

अवनि बागरोला

अंबानियों का घर

मुकेश अंबानी का लग्जरी घर एंटीलिया अक्सर ही सुर्खियों में छाया रहता है। पूरे परिवार के साथ मुकेश नीता इस 27 मंजिला आलीशान महल में रहते हैं।

Credit: Instagram

Shahrukh Khan Health

खास बनावट

बेशक ही एंटीलिया की बनावट से लेकर घर की एक एक इंटीरियर डिजाइन तक का कोई मुकाबला नहीं है। लग्जरी फील्स वाले इस घर की कीमत भी छप्पर फाड़ है।

Credit: Instagram

Buddha Purnima Rangoli design

इतनी है कीमत

राजसी ठाठ बाट वाले इस बंगले की कीमत करीब 15000 करोड़ के आस पास बताई जाती है।

Credit: Instagram

क्या क्या है?

भव्य महल स्वरूप वाले एंटीलिया में बहुत से कमरे, मल्टी लेवल पार्किंग, आईसक्रीम पार्लर, पूल, जिम, टेरेस, मंदिर से लेकर हेलिपैड्स भी हैं।

Credit: Instagram

विदेशी डिजाइन

एंटीलिया को कई विदेशी आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है, घर में करोड़ों की कीमत का फर्नीचर तो डेकोरेशन की चीजें भी हैं।

Credit: Instagram

मंदिर की चर्चा

एंटीलिया में नीता जी ने भगवान का भी बहुत ही ज्यादा भव्य कमरा बनवा रखा है।

Credit: Instagram

इतने साल पुराना

एंटीलिया साल 2010 में तैयार हुआ था। इसको बनने में करीब 7 साल लगे थे।

Credit: Instagram

साल भर की देरी

इस बेहद लग्जरी वाले घर में अंबानी परिवार हालांकि बनने के एक साल बाद शिफ्ट हुआ था। 2011 से परिवार इस घर में रह रहा है।

Credit: Instagram

घर में ही हो जाती है शादी

अंबानियों का घर इतना बड़ा है कि, वे लोग बड़ी बड़ी शादियां भी घर में ही कर लेते हैं। अंदर से एंटीलिया किसी महल से कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त..', सुकून की संजीवनी हैं साहिर के ये शेर

ऐसी और स्टोरीज देखें