May 23, 2024
अवनि बागरोलामुकेश अंबानी का लग्जरी घर एंटीलिया अक्सर ही सुर्खियों में छाया रहता है। पूरे परिवार के साथ मुकेश नीता इस 27 मंजिला आलीशान महल में रहते हैं।
Credit: Instagram
बेशक ही एंटीलिया की बनावट से लेकर घर की एक एक इंटीरियर डिजाइन तक का कोई मुकाबला नहीं है। लग्जरी फील्स वाले इस घर की कीमत भी छप्पर फाड़ है।
Credit: Instagram
राजसी ठाठ बाट वाले इस बंगले की कीमत करीब 15000 करोड़ के आस पास बताई जाती है।
Credit: Instagram
भव्य महल स्वरूप वाले एंटीलिया में बहुत से कमरे, मल्टी लेवल पार्किंग, आईसक्रीम पार्लर, पूल, जिम, टेरेस, मंदिर से लेकर हेलिपैड्स भी हैं।
Credit: Instagram
एंटीलिया को कई विदेशी आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है, घर में करोड़ों की कीमत का फर्नीचर तो डेकोरेशन की चीजें भी हैं।
Credit: Instagram
एंटीलिया में नीता जी ने भगवान का भी बहुत ही ज्यादा भव्य कमरा बनवा रखा है।
Credit: Instagram
एंटीलिया साल 2010 में तैयार हुआ था। इसको बनने में करीब 7 साल लगे थे।
Credit: Instagram
इस बेहद लग्जरी वाले घर में अंबानी परिवार हालांकि बनने के एक साल बाद शिफ्ट हुआ था। 2011 से परिवार इस घर में रह रहा है।
Credit: Instagram
अंबानियों का घर इतना बड़ा है कि, वे लोग बड़ी बड़ी शादियां भी घर में ही कर लेते हैं। अंदर से एंटीलिया किसी महल से कम नहीं है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स